कोरोना बना अभिशापः कोटा में लेडी प्रोफेसर की एक झकटे में मौत, ढाई साल की बेटी के सिर से उठा मां का छाया

कोटा के लॉ कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर भावना मीणा की अचानक मौत हो गई। वह 32 साल की थी। 15 जुलाई को अपना 33 वां जन्मदिन मनाने वाली थीं। दुखद बात यह है कि भावना की जान उनकी ढाई साल की बेटी के सामने हुई। लेकिन मासूम इतनी छोटी थी कि वह कुछ नहीं कर पाई।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 12, 2024 9:24 AM IST / Updated: Jul 12 2024, 03:38 PM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में रहने वाली 32 साल की प्रोफेसर डॉक्टर भावना मीना अपनी ढाई साल की बेटी के सामने जान गवां बैठी। बेटी ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी और बाद में भावना को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आज भावना का अंतिम संस्कार किया गया है।

भावना मीणा कोटा के लॉ कॉलेज की प्रोफेसर थीं...

Latest Videos

कोटा जिले के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक सोसायटी में रहने वाली डॉक्टर भावना मीणा कोटा में लॉ कॉलेज की प्रोफेसर थी । वह सिर्फ 32 साल की थी । 15 जुलाई को अपना 33 वां जन्मदिन मनाने वाली थी। पति भी कोटा जिले में ही जिला परिषद में लेखाधिकारी है ,घर में ढाई साल की बेटी भी थी ।

मिठाई बांटकर लौटी और थम गईं सांसे...

पुलिस ने बताया भावना मीना कल दोपहर में कॉलेज गई थी । वहां पर उसने अपने साथियों पर स्टाफ को अपने पिता के रिटायरमेंट की मिठाई खिलाई थी। उसके बाद कॉलेज में लाइट चली गई थी, जो काफी देर तक नहीं आई । इस कारण सभी प्रोफेसर और छात्र चले गए थे । भावना भी करीब 5:00 बजे अपने घर पहुंच गई थी।‌ घर पहुंचने के बाद भावना बेहोश होकर गिर गई। ढाई साल की बेटी ही उस समय घर पर थी। पति किसी काम से बाहर गए हुए थे।‌ पड़ोसियों की मदद से भावनाओं को अस्पताल ले जाया गया , लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी

कोरोना से कमजोर हो गया था हार्ट

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कोरोना के बाद से भावना का हार्ट कमजोर हो गया था। आए दिन हार्ट की समस्या रहती थीं। हार्ट अटैक के कारण जन्मदिन से 3 दिन पहले डॉक्टर भावना मीणा की मौत हो गई। परिवार और कॉलेज का स्टॉफ उसके बर्थडे सेलिब्रिशन की तैयारियों में लगे थे। लेकिन अव वही लोग उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-लड़की ने SI को क्यों मारा थप्पड़? वजह- जयपुर पुलिस अफसर ने की थी एक शर्मनाक डिमांड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां