कोरोना बना अभिशापः कोटा में लेडी प्रोफेसर की एक झकटे में मौत, ढाई साल की बेटी के सिर से उठा मां का छाया

Published : Jul 12, 2024, 02:54 PM ISTUpdated : Jul 12, 2024, 03:38 PM IST
kota professor doctor bhavna meena

सार

कोटा के लॉ कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर भावना मीणा की अचानक मौत हो गई। वह 32 साल की थी। 15 जुलाई को अपना 33 वां जन्मदिन मनाने वाली थीं। दुखद बात यह है कि भावना की जान उनकी ढाई साल की बेटी के सामने हुई। लेकिन मासूम इतनी छोटी थी कि वह कुछ नहीं कर पाई। 

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में रहने वाली 32 साल की प्रोफेसर डॉक्टर भावना मीना अपनी ढाई साल की बेटी के सामने जान गवां बैठी। बेटी ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी और बाद में भावना को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आज भावना का अंतिम संस्कार किया गया है।

भावना मीणा कोटा के लॉ कॉलेज की प्रोफेसर थीं...

कोटा जिले के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक सोसायटी में रहने वाली डॉक्टर भावना मीणा कोटा में लॉ कॉलेज की प्रोफेसर थी । वह सिर्फ 32 साल की थी । 15 जुलाई को अपना 33 वां जन्मदिन मनाने वाली थी। पति भी कोटा जिले में ही जिला परिषद में लेखाधिकारी है ,घर में ढाई साल की बेटी भी थी ।

मिठाई बांटकर लौटी और थम गईं सांसे...

पुलिस ने बताया भावना मीना कल दोपहर में कॉलेज गई थी । वहां पर उसने अपने साथियों पर स्टाफ को अपने पिता के रिटायरमेंट की मिठाई खिलाई थी। उसके बाद कॉलेज में लाइट चली गई थी, जो काफी देर तक नहीं आई । इस कारण सभी प्रोफेसर और छात्र चले गए थे । भावना भी करीब 5:00 बजे अपने घर पहुंच गई थी।‌ घर पहुंचने के बाद भावना बेहोश होकर गिर गई। ढाई साल की बेटी ही उस समय घर पर थी। पति किसी काम से बाहर गए हुए थे।‌ पड़ोसियों की मदद से भावनाओं को अस्पताल ले जाया गया , लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी

कोरोना से कमजोर हो गया था हार्ट

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कोरोना के बाद से भावना का हार्ट कमजोर हो गया था। आए दिन हार्ट की समस्या रहती थीं। हार्ट अटैक के कारण जन्मदिन से 3 दिन पहले डॉक्टर भावना मीणा की मौत हो गई। परिवार और कॉलेज का स्टॉफ उसके बर्थडे सेलिब्रिशन की तैयारियों में लगे थे। लेकिन अव वही लोग उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-लड़की ने SI को क्यों मारा थप्पड़? वजह- जयपुर पुलिस अफसर ने की थी एक शर्मनाक डिमांड

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी