कैंसर से जूझ रहे कोटा के स्टूडेंट ने किया कमाल, पहली बार में ही किया नीट टॉप

कैंसर से जूझ रहे कोटा के एक स्टूडेंट ने नीट में टॉप करके यह सिद्ध कर दिया कि इंसान का मन अगर मजबूत है। तो वह चाहे जो भी परेशानी हो अपनी मंजिल को पा सकता है। इस स्टूडेंट ने कैंसर होने के बावजूद नीट में टॉप किया है।

कोटा. राजस्थान का कोटा शहर इन दिनों पूरे देश में सुर्खियों में है। यहां पर नीट रिजल्ट में पास नहीं होने पर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। लेकिन इसी कोटा शहर से एक ऐसी कहानी सामने आई है। जहां एक स्टूडेंट ने कैंसर होने के बाद भी खुद के मन को कमजोर नहीं होने दिया और इस परीक्षा में 720 में से 715 नंबर हासिल कर लिए।

कैंसर के बावजूद जारी रखी पढ़ाई

Latest Videos

इस स्टूडेंट का नाम मौलिक पटेल है। 2022 में इसे यूरिनरी ब्लैडर में ट्यूमर हो गया। उस वक्त मौलिक 11वीं क्लास में था। जब घर वालों ने जांच करवाना शुरू किया तो पता चला कि कैंसर हो चुका है। लेकिन मौलिक ने इलाज के दौरान भी अपनी पढ़ाई जारी रखी।

नीट में हासिल किये 715 नंबर

कभी भी मौलिक ने खुद के मन को कमजोर नहीं होने दिया। पढ़ाई के दौरान उसकी कई बार कीमोथेरेपी भी हुई लेकिन इसे एक आम बीमारी समझते हुए मौलिक ने मेहनत की और आज उसने इस नीट की परीक्षा में 715 नंबर हासिल कर लिए।

कैंसर के मरीजों का करेंगे इलाज

मौलिक का कहना है कि उसने कैंसर की बीमारी को बेहद करीब से देखा है। अब वह डॉक्टरी करके ऑंकोलॉजिस्ट बनना चाहता है और कैंसर से पीड़ित लोगों का इलाज करके उन्हें नया जीवन देना चाहता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025