कैंसर से जूझ रहे कोटा के स्टूडेंट ने किया कमाल, पहली बार में ही किया नीट टॉप

कैंसर से जूझ रहे कोटा के एक स्टूडेंट ने नीट में टॉप करके यह सिद्ध कर दिया कि इंसान का मन अगर मजबूत है। तो वह चाहे जो भी परेशानी हो अपनी मंजिल को पा सकता है। इस स्टूडेंट ने कैंसर होने के बावजूद नीट में टॉप किया है।

subodh kumar | Published : Jun 7, 2024 7:39 AM IST

कोटा. राजस्थान का कोटा शहर इन दिनों पूरे देश में सुर्खियों में है। यहां पर नीट रिजल्ट में पास नहीं होने पर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। लेकिन इसी कोटा शहर से एक ऐसी कहानी सामने आई है। जहां एक स्टूडेंट ने कैंसर होने के बाद भी खुद के मन को कमजोर नहीं होने दिया और इस परीक्षा में 720 में से 715 नंबर हासिल कर लिए।

कैंसर के बावजूद जारी रखी पढ़ाई

इस स्टूडेंट का नाम मौलिक पटेल है। 2022 में इसे यूरिनरी ब्लैडर में ट्यूमर हो गया। उस वक्त मौलिक 11वीं क्लास में था। जब घर वालों ने जांच करवाना शुरू किया तो पता चला कि कैंसर हो चुका है। लेकिन मौलिक ने इलाज के दौरान भी अपनी पढ़ाई जारी रखी।

नीट में हासिल किये 715 नंबर

कभी भी मौलिक ने खुद के मन को कमजोर नहीं होने दिया। पढ़ाई के दौरान उसकी कई बार कीमोथेरेपी भी हुई लेकिन इसे एक आम बीमारी समझते हुए मौलिक ने मेहनत की और आज उसने इस नीट की परीक्षा में 715 नंबर हासिल कर लिए।

कैंसर के मरीजों का करेंगे इलाज

मौलिक का कहना है कि उसने कैंसर की बीमारी को बेहद करीब से देखा है। अब वह डॉक्टरी करके ऑंकोलॉजिस्ट बनना चाहता है और कैंसर से पीड़ित लोगों का इलाज करके उन्हें नया जीवन देना चाहता है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

General Manoj Pande 26 माह बाद हुए रिटायर,इस खास तरह से दिया गया Guard of Honour
मोदी सरकार के खिलाफ बड़े हल्लाबोल की तैयारी में INDIA गठबंधन, पूरा प्लान आया सामने
'लालू लूटते रहे और तेजस्वी की माता जी...' सम्राट चौधरी के Samrat Choudhary के इस बयान पर बवाल तय
IND vs SA: T20 World Cup जीत के बाद Rahul Dravid ने Team India को लेकर क्या कहा
Amarnath Yatra 2024 : पहली बार बाबा बर्फानी के दरबार आए लोगों का कितना रोमांचक रहा सफर, क्या बदला