कोटा में पहली बार दिखा ऐसा नजारा, छात्रों ने टेंशन छोड़ यूं मनाया भारत की जीत का जश्न

Celebrated Champions Trophy 2025 :चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर कोटा के छात्र सड़कों पर उतरे। पढ़ाई का टेंशन भूलकर नाचे, गाए और भारत माता की जय के नारे लगाए। सुसाइड के लिए बदनाम कोटा का यह नजारा सुकून देने वाला है।

कोटा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत जीत (icc champions trophy 2025 celebration) चुका है और होली से पहले ही देश में दिवाली मन चुकी है। बताया जा रहा है की टीम का भारत आने पर अलग-अलग शहरों में भी स्वागत किया जाएगा , लेकिन इस बीच सबसे अच्छा नजारा राजस्थान के कोटा शहर से देखने को मिला है । कोचिंग फैक्ट्री कोटा (Coaching Factory Kota) में छात्र भारत की जीत के बाद सड़कों पर उतरे। पढ़ाई की टेंशन भूल कर जमकर नाचे , गाए, नारे लगाए और खूब आनंद लिया ।

कोटा में पहली बार दिखा ऐसा नजारा…

दरअसल, ऐसा नजारा कोटा में पहली बार देखने को मिला है। कोचिंग इलाके में हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे और उन्होंने भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारे लगाए । अधिकतर अपने-अपने कोचिंग की टीशर्ट में थे , तो कुछ अलग कपड़े पहने हुए सड़कों पर मौज कर रहे थे। मोबाइल की लाइट जलाकर उन्होंने खूब नाच गाना किया और नारेबाजी करते हुए नजर आए ।

Latest Videos

कोटा में दिखा सुकून भरा वीडियो

इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । यह वीडियो सुकून देने वाला इसलिए भी है क्योंकि अक्सर कोटा से सुसाइड की खबरें आती है, पढ़ाई और अन्य प्रेशर के कारण देश दुनिया से आने वाले छात्र कोटा में सुसाइड कर लेते हैं। इस कारण कोटा की छवि भी खराब हो रही है। दरअसल कोटा में हर साल करीब 2 लाख से ज्यादा छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बनने आते हैं। लेकिन पिछले कुछ साल से कोटा में हर साल बड़ी संख्या में छात्रों के सुसाइड के कारण कोटा सिटी से लोग मुंह मोड़ रहे हैं। लेकिन अब जो वीडियो आया है , वह कोटा की नई छवि दिख रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
स्पीकर उठकर चले गए, मुझे एक भी शब्द बोलने नहीं दियाः Rahul Gandhi
कनाडा ने भारत सरकार पर लगाया खतरनाक आरोप, एक्सपर्ट ने बताया क्या होगा इसका असर। Abhishek Khare
CM Yogi Interview: 'ये दबंगई नहीं, हमारी सराफत का स्टाइल है', Kunal Kamra पर महाराज ने क्या कहा
1 मई से ATM से पैसा निकालना भी पड़ेगा महंगा! सीधा आपकी जेब पर असर डालेगा ये बदलाव