
कोटा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत जीत (icc champions trophy 2025 celebration) चुका है और होली से पहले ही देश में दिवाली मन चुकी है। बताया जा रहा है की टीम का भारत आने पर अलग-अलग शहरों में भी स्वागत किया जाएगा , लेकिन इस बीच सबसे अच्छा नजारा राजस्थान के कोटा शहर से देखने को मिला है । कोचिंग फैक्ट्री कोटा (Coaching Factory Kota) में छात्र भारत की जीत के बाद सड़कों पर उतरे। पढ़ाई की टेंशन भूल कर जमकर नाचे , गाए, नारे लगाए और खूब आनंद लिया ।
दरअसल, ऐसा नजारा कोटा में पहली बार देखने को मिला है। कोचिंग इलाके में हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे और उन्होंने भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारे लगाए । अधिकतर अपने-अपने कोचिंग की टीशर्ट में थे , तो कुछ अलग कपड़े पहने हुए सड़कों पर मौज कर रहे थे। मोबाइल की लाइट जलाकर उन्होंने खूब नाच गाना किया और नारेबाजी करते हुए नजर आए ।
इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । यह वीडियो सुकून देने वाला इसलिए भी है क्योंकि अक्सर कोटा से सुसाइड की खबरें आती है, पढ़ाई और अन्य प्रेशर के कारण देश दुनिया से आने वाले छात्र कोटा में सुसाइड कर लेते हैं। इस कारण कोटा की छवि भी खराब हो रही है। दरअसल कोटा में हर साल करीब 2 लाख से ज्यादा छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बनने आते हैं। लेकिन पिछले कुछ साल से कोटा में हर साल बड़ी संख्या में छात्रों के सुसाइड के कारण कोटा सिटी से लोग मुंह मोड़ रहे हैं। लेकिन अब जो वीडियो आया है , वह कोटा की नई छवि दिख रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।