
कोटपूतली. एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी की। दूसरी के होते हुए तीसरी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा। लिविंग रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी अब चौथी लड़की के लिए तगड़ा कांड कर दिया। राजधानी जयपुर के नजदीक कोटपूतली कस्बे से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने 13 मेई को एक लड़की की हत्या कर दी थी । मामला कोटपूतली के खड़खड़ी गांव का है।
प्रेमी के साथ रहती थी पूजा
पुलिस ने बताया कि 13 मेई को गांव के नजदीक जंगल में एक लड़की का शव बरामद हुआ था। उसके गले में बिजली का तार कसकर लपेटा हुआ था। पोस्टमार्टम करने पर पता चला उसकी हत्या करके शव को यहां फेंका गया है। मोबाइल डिटेल और अन्य सबूत के आधार पर पुलिस ने लड़की की पहचान पूजा के रूप में की। पता चला वह अपने प्रेमी दिलीप के साथ करीब 2 साल से खड़खड़ी गांव में किराए का कमरा लेकर रह रही थी।
प्रेमी बोला परेशान कर रखा था
पुलिस ने अब दिलीप को गिरफ्तार किया तो उसने कहा कि पूजा ने उसे परेशान कर रखा था। वह अपनी दो पत्नियों के साथ भी रहना चाहता था । लेकिन पूजा उसे जाने नहीं देती थी। इसके अलावा कुछ दिन से एक अन्य लड़की के संपर्क में था, इसके बारे में पूजा को पता लग गया था। इसलिए पूजा ने विरोध करना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन में युवती से बलात्कार, एसी कोच में घुसकर दो युवकों ने किया रेप
प्रेमी और जीजा ने किया रेप
दिलीप ने पुलिस को बताया कि 12 मई को उसने पूजा को शराब पिलाई। उसके बाद अपने जीजा को भी वहां रूम पर बुला लिया। दोनों ने पूजा के साथ संबंध बनाए। उसके बाद फिर से उसे और ज्यादा शराब पिलाई । उसके बाद बिजली के तार से दिलीप और उसके जीजा ने मिलकर पूजा का गला घोट दिया। लाश को जंगल में फेंक दिया। लेकिन अब दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके जीजा को तलाशा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Electricity Bill में होगी भारी कटौती, 72 लाख उपभोक्ताओं का अब आएगा पहले से कम बिजली बिल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।