कोटा के मेडिकल कॉलेज में रात को कमरे में डॉक्टर के साथ नहीं सोने पर हुई मारपीट

Published : May 20, 2024, 10:11 AM ISTUpdated : May 20, 2024, 03:02 PM IST
doctor kota

सार

कोटा के एक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ नहीं सोने की बात पर डॉक्टर ने मारपीट शुरु कर दी। पहले गाली गलौच की गई। इसके बाद मारपीट हुई तो हॉस्टल में लोग एकत्रित हो गए। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रेजिडेंट डॉक्टर के द्वारा एक इलेक्ट्रीशियन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट भी इसलिए क्योंकि उसे इलेक्ट्रीशियन ने डॉक्टर के साथ सोने के लिए मना कर दिया। अब महावीर नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हॉस्टल का मामला

जानकारी के अनुसार कोटा मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल नंबर 2 में रात करीब 3 बजे बिजली में दिक्कत आने के चलते इलेक्ट्रीशियन पन्नालाल वहां गया। जब वह अपना काम करके वापस जा रहा था तो कमरा नंबर 207 में रहने वाले रेजिडेंट डॉक्टर विकास डाबर ने फोन करके पहले तो उसे गालियां दी और फिर नीचे आने की बात कही।

सोया नहीं तो मारपीट शुरु

जब इलेक्ट्रीशियन पन्नालाल नीचे पहुंचा तो वहां डॉक्टर ने उसे कमरे में सोने के लिए कहा। ऐसे में इलेक्ट्रीशियन ने वर्कशॉप के इंचार्ज से विकास की बात करवा दी। लेकिन इसी बीच पन्नालाल का फोन बंद हो गया और इसके बाद विकास ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन में युवती से बलात्कार, एसी कोच में घुसकर दो युवकों ने किया रेप

राजनीतिक दबाव में दर्ज नहीं हुआ केस

हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक कोई भी एक्शन नहीं हुआ है। वहीं आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते वर्तमान में पुलिस मुकदमा भी दर्ज नहीं कर रही केवल इस शिकायत को परिवाद के रूप में लिया है। वहीं कॉलेज कमेटी का कहना है कि इस मामले में कमेटी बनाकर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Electricity Bill में होगी भारी कटौती, 72 लाख उपभोक्ताओं का अब आएगा पहले से कम बिजली बिल

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट