
Shocking Video Viral: राजस्थान के सिरोही जिले में माउंट आबू के पास एक तेंदुआ इंसानों का फेंका हुआ प्लास्टिक कचरा खा रहा था। इसका वीडियो IFS अफसर परवीन कासवान ने शेयर किया है। वीडियो में एक तेंदुआ कचरे के ढेर के बीच कुछ खाता हुआ दिख रहा है। उसके चारों तरफ प्लास्टिक समेत कई तरह का कचरा पड़ा है। इसी कचरे के बीच तेंदुआ अपनी भूख मिटाने के लिए कुछ खा रहा है।
सिर्फ 17 सेकंड का यह वीडियो बिना कुछ कहे बहुत कुछ बयां कर रहा है। यह कचरा मैनेजमेंट में हमारी लापरवाही से लेकर जंगल बचाने में हमारी नाकामी तक सब कुछ दिखाता है। वीडियो शेयर करते हुए कासवान ने लिखा, "कितना दुखद नजारा है। शिवांश साह ने इस #तेंदुए को माउंट आबू के पास रिकॉर्ड किया। देखिए हमारा कचरा जंगल तक कैसे पहुंच रहा है।" इस वीडियो को अब तक पचास हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने लिखा, "हमें शर्म आनी चाहिए"। इस दर्दनाक वीडियो पर ऑनलाइन लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने बताया कि कैसे इंसान जंगली जानवरों के रहने की जगहों को बर्बाद कर रहे हैं। कई लोगों ने गुस्सा और निराशा जताई। एक यूजर ने लिखा कि कचरे से खाना खाने से सेहत को गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, यह बहुत खतरनाक है। एक और ने लिखा, "बहुत दुख की बात है। एक बात तो साफ है, हम अपनी नागरिक समझ को खुद से नहीं बदलेंगे।" एक अन्य यूजर ने कहा, “जल्द ही जंगली जानवर इंसानी आदतें सीख लेंगे और हमारी तरह आलसी हो जाएंगे। जैसे हम स्विगी या ज़ोमैटो का इंतज़ार करते हैं, वैसे ही जंगली जानवर भी कचरे का इंतज़ार करेंगे।”
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।