
उदयपुर। जिले में सोमवार रात सराय थाना इलाके में एक घर के अंदर तेंदुआ घुस आया। बताया जा रहा है कि रात में घर का मेन दरवाजा खुला था तभी अचानक एक तेंदुआ आ गया। ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां दिखीं तो वह सीधे दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। सीढ़ियां खत्म हुई तो वह वहीं एक कमरे में घुसकर बैठ गया।
तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ
पास के कमरे में सो रहे लोगों ने अचानक किसी जानवर के गुर्राने की आवाज सुनी तो वे चौंककर उठ गए। बगल के कमरे में दबे पांव गए तो खूंखार तेंदुआ देख पसीना छुट गया। बाद में परिवार कि लोग घर को बंद कर बाहर आ गए और वन विभाग को सूचना दी। करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा जा सका। टीम ने तेंदुए को वापस जंगल में छोड़ दिया।
पुजारी के मकान में घुसा तेंदुआ
मामला सायरा थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि सायरा थाना इलाके में स्थित ग्रामीण इलाके में एक तेंदुए को कल शाम किसी ने देखा था लेकिन फिर वह आंखों से ओझल हो गया। तेंदुआ सड़क पर नजर आया था। संभव है कि वाहनों की आवाजाही के कारण बचने के लिए कहीं छिप गया रहा हो। रात में सन्नाटा होने पर तेंदुआ भृगेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी मोहन नागदा के घर में घुस गया।
कमरे में घुसकर बैठ गया
दो मंजिल के इस घर में परिवार के कुछ लोग छत पर बैठे थे और कुछ अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान तेंदुआ भी एक कमरे में जाकर बैठ गया। पास के कमरे में कुछ लोग सो रहे थे। गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया। बाद में उसके गुर्राने की आवाज सुनकर सो रहे लोग जाग गए। बगल के कमरे में तेंदुआ देख सभी लोग शांति से बाहर आ गए और कमरे और घर बंद कर बाहर आ गए। सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर तेंदुए का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ आए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।