मां के पास सोए दो साल के बेटे को उठाकर ले गया तेंदुआ, ढाई KM दूर मिली खोपड़ी और धड़ अलग

राजस्थान में एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है। दूसरी ओर बढ़ते तापमान में जंगलों से खूंखार जानवर रिहायसी इलाकों की तरफ रूख कर रहे हैं। इस दौरान जयपुर में एक तेंदुआ दो साल का बच्चा घर से उठाकर ले गया और उसको मार कर खा गया।

जयपुर. भीषण गर्मी के कारण जंगल सूख रहे हैं। हालात ये हो रही है कि गर्मी की शुरुआत के साथ ही जंगली जानवर लगातार आबादी की तरफ रूख कर रहे हैं। कभी खेतों में काम करने के दौरान हमला करते हैं तो कभी घर में घुसकर शिकार करने की कोशिश करते हैं। इसी तरह का एक मामला अब राजसमंद जिले से सामने आया है। इस मामले में तो तेदुंए ने इतनी सफाई से शिकार किया कि बच्चे के पास सो रही उसकी मां तक को पता नहीं चला।

घर में गला दबोचा और जंगल उठाकर ले गया

Latest Videos

दरअसल उदयपुर जिले के नजदीक राजसमंद जिले के देलवाड़ा इलाके में मोडवा गांव की यह पूरी घटना है। उदयपुर जिले में रहने वाली सुरशी देवी अपने दो साल के बच्चे नीतेश को लेकर मोडवा गांव में रहने वाली अपनी बहन के यहां आई हुई थी। देर रात मां और बेटा आंगन में सो रहे थे। इस दौरान एक तेदुंआ वहां आया और उसने नीतेश को गला दबोच लिया। उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। कुछ कदम चलते ही मां की नींद भी खुल गई। मां ने बेटे को बचाने की कोशिश की लेकिन इतनी ही देर में बेटा और तेदुंआ दोनो आंखों से ओझल हो गए।

बेटे की कटी खोपड़ी देख मां बेहोश हो गई

देर रात से नीतेश की तलाश शुरू कर दी गई। आज सवेरे करीब दस बजे घर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर नीतेश के सिर का एक हिस्सा मिला है। उसके बाद करीब तीन से चार घंटे तक लगातर सर्च की गई तो पांच किलोमीटर के इलाके में शरीर के कुछ अवशेष और मिले हैं। नीतेश के सिर का हिस्सा देखकर मां सुरशी देवी बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया।

रिहायसी इलाके में पेंथर और सियार का आतंक

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों तो क्षेत्र में पेंथर और सियार का आतंक ज्यादा हो गया है। जंगलों में जानवर नहीं बचे हैं और यही कारण है कि जंगली जानवर आबादी में आकर शिकार कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts