Rajasthan में वोट के साथ मिल रहे गिफ्ट, जानिये क्या है स्कीम, यहां देखें पल-पल की Update

राजस्थान में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही युवाओं, महिला पुरुष और बुजुर्ग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करते नजर आ रहे हैं।

subodh kumar | Published : Apr 19, 2024 4:12 AM IST / Updated: Apr 19 2024, 11:21 AM IST

जयपुर. देश भर में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान सवेरे सात बजे से शुरू हो गया है। राजस्थान में भी 25 सीटों में से 12 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान किया जा रहा है। सवेरे सात बजे से शाम छह बजे तक जारी रहने वाले मतदान में 2 करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन 12 सीटों पर 114 प्रत्याशी मैदान में हैं। हांलाकि कांग्रेस और बीजेपी में ही सभी सीटों पर सीधी टक्कर होनी है। पहले फेज में 12 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इनमें बीकानेर, चूरू, गंगानगर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली - धौलपुर, दौसा, नागौर, झुझुनूं सीट है। जयपुर ग्रामीण और दौसा सीट पर पीएम मोदी खुद प्रचार के लिए आ चुके हैं। दौसा में तो पहली बार पीएम का रोड शो भी निकाला गया है।

Latest Videos

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया मतदान।

नागौर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव बरणगांव में किया मतदान।

पहले आनेवाले वोटर्स को ​गिफ्ट

इस बीच जयपुर नगर निगम ने जयपुर शहर में होने वाले चुनाव के लिए वोटर्स को सवेरे सवेरे लुभाने हेतु शानदार स्कीम जारी की है। जयपुर शहर में होने वाले चुनाव में करीब तीन सौ बूथों पर पहले आने वाले पचास वोटर्स को उपहार दिए जाएंगे। जयपुर नगर निगम की ओर से ये उपहार दिए जाएंगे। ऐसा किसी भी चुनाव में पहली बार किया जा रहा है कि किसी सरकारी एजेंसी के द्वारा इस तरह से उपहार दिए जा रहे हैं। इन उपहार में वॉटर बोटल, लंच बॉक्स, बुक्स और अन्य उपहार शामिल हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा ने किया मतदान।

जयपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा।

जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास और पत्नी।

सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान

 

जयपुर शहर 11.10

जयपुर ग्रामीण 10.94

बीकानेर 10.00

झुझुनूं 8.83

चूरू 11.50

बीकानेर 10.00

नागौर 10.34

अलवर 12.03

दौसा 9.70

करौली - भरतपुर 9.71

गंगानगर 14.41

 

पहले चरण में भाजपा के दो केंद्रीय मंत्री बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल और अलवर से भूपेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं चूरू में भाजपा से बागी हुए राहुल कस्वां कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन