Rajasthan : 'कांग्रेस को वोट मत देना भाई' जानिये क्यों खुद कांग्रेसी कह रहे ये बात

Published : Apr 18, 2024, 04:59 PM ISTUpdated : Apr 18, 2024, 05:14 PM IST
congress rajasthan banswara

सार

राजस्थान की एक लोकसभा सीट ऐसी भी है। जहां कांग्रेस उम्मीदवार को वोट नहीं देने के लिए खुद कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही कह रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है ये वजह जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे।

बांसवाड़ा. राजस्थान से लोकसभा चुनाव की अजब गजब तस्वीर सामने आ रही है। राजस्थान में 19 अप्रेल को पहले चरण का मतदान होना है। राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट है। जिनमें से बारह में कल मत डाले जाने हैं। लेकिन इनमें से एक सीट ऐसी भी है। जहां कांग्रेस पार्टी खुद ही अपने प्रत्याशी का विरोध कर रही है। कांग्रेस के बड़े नेता वोटर्स से अपील कर रहे हैं कि हमें यानी कांग्रेस को वोट मत देना.....। इसके पीछे बड़ा कारण है। यह बांसवाड़ा लोकसभा सीट का मामला है।

कांग्रेस ने ही खड़ा किया प्रत्याशी

दरअसल बांसवाड़ा - डूंगरपुर लोकसभा सीट का अजीब किस्सा है। कांग्रेस पार्टी ने यहां से अरविंद डामोर को चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया था। डामोर को सिंबल भी दे दिया गया और पार्टी के सिंबल के बाद डामोर ने पर्चा भी दाखिल कर दिया और नामाकंन भर दिया।

गठबंधन के बाद प्रत्याशी ने वापस नहीं लिया नाम

कांग्रेस द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का गठबंधन भारतीय आदिवासी पार्टी यानी बीएपी पार्टी से हो गया। इस पर पार्टी ने डामोर को पर्चा वापस लेने के लिए कहा। लेकिन जिस दिन नाम वापसी का अंतिम दिन था उस पूरे दिन डामोर गायब रहे और डामोर ने नाम वापस नहीं लिया। इस कारण अब कांग्रेस द्वारा खुद डामोर को वोट नहीं देने और गठबंधन से खड़े किये प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: BJP सांसद से संबंध बताने वाली महिला के खिलाफ FIR, भोजपुरी एक्टर रवि किशन की पत्नी ने लिया एक्शन

कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे सिंबल

अब डामोर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन पार्टी अलाकमान ने बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों के कांग्रेस जिला अध्यक्षों को पत्र लिखकर डामेर को वोट नहीं करने की अपील की है। उनका कहना है कि जनता से भी यही अपील करे कि इस सीट पर कांग्रेस को वोट नहीं दे, कांग्रेस की जगह बीएपी प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोट किए जाएं.....।

यह भी पढ़ें: लड़की ने नहीं दिया Online Game का पासवर्ड, तो लड़के ने फूंक दी लाखों की कार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी