काम करने के लिए अपने गांव से चेन्नई गया बेटा वहीं से दुल्हन ले आया, लेकिन कुछ ही दिन बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे घर में ही दफन कर दिया है। इस मामले से पर्दा उठा तो हर कोई ये किस्सा सुनकर हैरान रह गया।
चुरू. राजस्थान के चुरू जिले में पुलिस ने एक महिला की लाश बरामद की है। वह कई दिन पुरानी है। पुलिस ने उसे फोरेंसिक जांच पड़ताल के लिए मुर्दाघर में रखवाया है। ये मामला चुरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे लगातार पूछताछ की जारी है। मंगलवार को पुलिस ने घर में खुदाई कर शव को बाहर निकाला है।
अपनी ही पत्नी की हत्या
पुलिस ने बताया कि उडवाला गांव में रहने वाले प्रेमचंद ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। प्रेमचंद करीब 3 साल पहले घर से भाग कर चेन्नई चला गया था। वहीं पर उसने काम शुरू कर दिया था। करीब 2 साल पहले उसने परिवार को बिना बताए चेन्नई में ही शादी कर ली थी और वही पत्नी के साथ रह रहा था। दोनों एक ही फैक्ट्री में काम कर रहे थे। पत्नी के बारे में और शादी के बारे में उसने परिवार के लोगों को नहीं बताया था।
1 माह पहले फिर आया गांव
करीब 1 महीने पहले प्रेमचंद गांव लौटा और अपनी पत्नी को साथ लेकर आया। पिता से उसने कहा कि उसने शादी कर ली तो पिता इतना नाराज हुए की प्रेमचंद को घर में घुसने नहीं दिया। उसे और उसकी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। प्रेमचंद घर के नजदीक ही अपने खेत में एक झोपड़ी में रहने लगा। वहां पर पत्नी के साथ गुजर बसर शुरू कर दी। लेकिन 2 दिन पहले प्रेमचंद के पिता जब उसकी झोपड़ी के नजदीक पहुंचे तो वहां पर खुदाई करने के निशान मिले। पिता ने बेटे से पूछा कि यहां खुदाई किस लिए की गई है, उसने कहा कि एक कुत्ता मर गया था उसे वहां गाढ़ दिया। पिता ने उसे धमकाया और कहा कुत्ते के शव के कारण पूरे इलाके में दुर्गंध हो जाएगी, इसे निकाल कर बाहर फेंको। इसी बात पर पिता और पुत्र में विवाद हो गया।
बेटे ने बताया कुत्ता नहीं पत्नी की लाश
मामला बढा तो पुत्र ने कहा कि यहां पर उसकी पत्नी की लाश दफन है। वह तीन दिन पहले वापस चेन्नई जाने के लिए कह रही थी। इसलिए उसमें विवाद हुआ और विवाद के चलते गला दबाकर उसे मार दिया और रातों-रात खेत में दबा दिया। पुलिस ने शव बाहर निकाल लिया है लेकिन उसकी पहचान करने में पुलिस सक्षम नहीं है। प्रेमचंद भी पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है। पुलिस को उसके पत्नी के पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं,फिलहाल चेन्नई में कुछ लोगों से पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।