OMG! M.A. फाइनल ईयर में स्टूडेंट को 500 में से 569 मार्क, मार्कशीट देख हर कोई दंग

Published : Aug 21, 2023, 05:02 PM ISTUpdated : Aug 21, 2023, 05:31 PM IST
student 2

सार

राजस्थान की महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी में एक छात्र को 500 में से 569 अंक दिए जाने का मामला सामने आया है। एमए फाइनल की मार्कशीट में यह गड़बड़ी हुई है।

राजस्थान। प्रदेश की महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी में लापरवाही की एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां किसी पेपर में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और न ही नकल का प्रकरण है। हुआ ये है कि यूनिवर्सिटी की ओर से जारी रिजल्ट में स्टूडेंट को 500 में से 569 नंबर दिए गए हैं। स्टूडेंट ने जब रिजल्ट देखा तो वह खुद भी दंग रह गया। हालांकि इस बारे में अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपना कोई बयान जारी नहीं किया है।

धौलपुर के पॉलिटिकल साइंस एमए फाइनल ईयर के छात्र की मार्कशीट में गड़बड़ी
यूनिवर्सिटी में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके का रहने वाला रोहित कुमार ठाकुर एमए फाइनल की परीक्षा में शामिल हुआ था। रोहित के एमए पॉलिटिकल साइंस स्ट्रीम में फर्स्ट ईयर में 400 में से 212 अंक मिले। जबकि इस साल सेकंड ईयर के यानी फाइनल ईयर में 500 में से 569 नंबर मिले।

ये भी पढ़ें. UPSC 2022 टॉपर इशिता किशोर की मार्कशीट वायरल, नंबर देख हर कोई हो रहा दंग

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले 
राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब स्टूडेंट को कुल मार्क्स से ज्यादा मार्क्स दे दिए गए हों। इसके पहले भी राजस्थान में शेखावाटी यूनिवर्सिटी और जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में ऐसी लापरवाही सामने आ चुकी है। हालांकि ज्यादातर बार यूनिवर्सिटी प्रशासन का यही कहना होता है कि मिस प्रिंटिंग के चलते यह सब कुछ हुआ है।

ये भी पढ़ें. राजस्थान से बड़ी खबर: यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, जानें क्यों लिया यह निर्णय

स्टूडेंट्स को होती है परेशानी
एक्सपर्ट्स की मानें तो कई बार इस तरह की लापरवाही स्टूडेंट के लिए नुकसानदायक हो सकती है। क्योंकि रिजल्ट को डिवाइस किया जाता है तो दोबारा से रिजल्ट तैयार करने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में यदि स्टूडेंट को अन्य जगह कहीं दाखिला लेना हो तो कई बार उसकी डेट तक निकल जाती है ऐसे में अभ्यर्थी का साल तक खराब हो जाता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची