महाकाल मंदिर उज्जैन के महंत से 20 करोड़ की फिरौती मांगने वाली गैंग गिरफ्तार

Published : Jan 10, 2024, 06:04 PM IST
ujjain mahant

सार

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से 20 करोड़ की फिरौती मांगने वाली गैंग को राजस्थान पुलिस ने धर दबोचा है। हैरानी की बात तो यह है कि ये फिरौती मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद महाकाल मंदिर के महंत का सचिव है।

सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर पुलिस ने एक बड़ी गैंग को पकड़ा है। इस गैंग ने महाकाल मंदिर के महंत से 20 करोड रुपए की फिरौती मांगी थी। नहीं देने पर पूरे शरीर में गोलियां भर देने की धमकी दी थी। ये धमकी आतंकी लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई थी।‌ बुधवार को पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए महंत के स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया है।

बालकानंद गिरि को मिली थी धमकी

दरअसल पिछले सप्ताह थानापति बालकानंद गिरि ने जयपुर में आकर मीडिया को बताया था कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे सचिन बिश्नोई ने धमकी दी है और 20 करोड रुपए मांगे है। ऐसा नहीं करने पर पूरे शरीर में गोलियां भर देने की बात कही है। महंत बालकानंद गिरि ने इस मामले में खंडार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एसपी ने किया खुलासा

इस मामले में सवाई माधोपुर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बड़ा खुलासा किया है और महंत के निजी सचिव समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि महंत के निजी सचिव रामलखन गुर्जर ने ही यह सारी प्लानिंग की थी। उसी ने महंत को इंटरनेट कॉल के जरिए धमकाया था और बाद में महंत के साथ रहकर उन्हें डराया था कि लॉरेंस बिश्नोई बहुत खतरनाक आतंकवादी है। उसे रुपया देना जरूरी है, नहीं तो वह जान से मार देगा। डर के मारे महंत ने कुछ दिन पहले धमकी देने वालों के खाते में 80000 रुपए भी जमा कर आए थे। लेकिन वे लोग जल्द ही 20 करोड रुपए मांग रहे थे।

पुलिस को पहले ही था शक

एसपी ने कहा कि हमें शुरू से ही रामलखन गुर्जर पर संदेह था। उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर थी। जब उससे सख्त होकर पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह जल्दी पैसे वाला बनना चाहता था और इसीलिए उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर यह पूरी प्लानिंग की।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह