बच्चों के लिए किसान ने दान कर दी करोड़ों की जमीन, अब यहां बनेगा भविष्य

Published : Aug 30, 2024, 05:39 PM IST
Prabhuram Meghwal

सार

राजस्थान के मकराना जिले में एक किसान ने सरकारी स्कूल के भवन निर्माण के लिए 5 बीघा जमीन दान की है। बारिश के दिनों में पुराना स्कूल भवन डूब जाता था, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती थी। किसान का मानना है कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है।

मकराना. राजस्थान के मकराना जिले में स्थित सूंथली ग्राम पंचायत के किसान प्रभुराम मेघवाल ने राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भवन निर्माण के लिए 5 बीघा जमीन दान की है। स्कूल का पुराना भवन डूब क्षेत्र में होने के कारण जर्जर हो चुका था और बारिश के दिनों में पानी भर जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती थी।

विकास के लिए दान कर दी जमीन

प्रभुराम ने जमीन दान करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज और गांव का विकास संभव है। उन्हें इस बात का बहुत दुख होता था कि हर साल बारिश में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्कूल के लिए जमीन दान कर उन्हें बहुत सुकून मिला है।

स्कूल में पढ़ेंगे 250 स्टूडेंट

नायब तहसीलदार बाबूलाल चौहान, शिक्षक हनुमान लाल वैष्णव और ग्रामीणों ने प्रभुराम की इस पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रभुराम का यह कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है। स्कूल में वर्तमान में 250 से अधिक विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम की गुणवत्तापरक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भवानी सिंह सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे। प्रभुराम के इस नेक काम से गांव में खुशी का माहौल है।

गाय के चरने के लिए 170 बीघा जमीन दान

आपको बतादें कि इसी महीने राजस्थाान के बाड़मेर जिले में रहने वाले दो भाइयों ने गायों के चरने के लिए 170 बीघा जमीन दान कर दी है। इस जमीन के चारों तरफ बाउंड्री भी बनी हुई है और यह जमीन सरकार को गोचर के लिए दे दी गई है। इसके दस्तावेज भी सौंप दिए गए हैं ।

करोड़ों की जमीन कर दी दान

जहां आज के समय में जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं। एक दो बीघा की कीमत ही करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है। वहीं कुछ लोग सिर्फ गांव के बच्चों और क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की जमीन दान कर रहे हैं। ऐसे में इसे दान नहीं महादान समझा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : समोसे बेचकर NEET क्रैक: नोएडा के लड़के की प्रेरणादायक कहानी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग घटना : युवक के पेट से निकले लोहे के पाने और 7 टूथब्रश
Udaipur रेपिस्ट की प्रोफाइल चौंका देगी : IIT पास..अमेरिका में भी आफिस, फिर कैसे बना हैवान