
जयपुर. राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत आनेवाले परिवारों को 1 सितंबर से महज 450 रुपए में गैस सिलेंडर में मिलेगा। जिसकी घोषणा हालही सीएम भजनलाल शर्मा ने की है। वैसे आम उपभोक्ताओं को यही गैस सिलेंडर 826 रुपए के करीब मिलता है। ऐसे में एनएफएसए के तहत आनेवाले उपभोक्ताओं को सीधे 376 रुपए प्रति सिलेंडर के मान से फायदा होगा।
बीपीएल, उज्जवला योजना में पहले से मिल रहा लाभ
राज्य सरकार ने सोमवार को बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों के साथ-साथ एनएफएस के तहत आने वाले सभी परिवारों को भी 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। सरकार ने अब इस फैसले को लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
68 लाख परिवारों को मिलेगी सस्ती रसोई गैस
राजस्थान में 70 लाख परिवारों को उज्जवला योजना और बीपीएल के तहत सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है। अब एनएफएसए के तहत राज्य में 1 करोड़ 7 लाख 35 हजार से अधिक परिवारों को भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। हालांकि इनमें से लगभग 37 लाख परिवार पहले से ही बीपीएल या उज्जवला कनेक्शन धारक हैं। इस कारण करीब 68 लाख परिवारों को भी सस्ता रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा।
एक साल में मिलेंगे 12 सिलेंडर
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार, हर परिवार को हर महीने एक सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा। यानी एक साल में कुल 12 गैस सिलेंडर मिलेंगे। हालांकि, सिलेंडर डिलीवरी करने वाले को उतने ही पैसे देने होंगे जितना सामान्य परिवार देता है। हालांकि सिलेंडर लेते समय उपभोक्ता को पूरा पैसा ही देना पड़ेगा। लेकिन जैसे ही उसकी एंट्री हो जाएगी ग्राहक के खाते में सब्सिडी का पैसा आ जाएगा। माना कि गैस सिलेंडर 850 रुपए में मिल रहा है। तो गैस रिफिलिंग कराते समय तो पूरा पैसा देना होगा। लेकिन जैसे ही उसकी एंट्री हो जाएगी। वैसे ही आपके खाते में 400 रुपए आ जाएंगे। यानी आपको सिलेंडर 450 रुपए का पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : मोबाइल के लिए बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बाप ने कर दी थी छोटी सी गलती
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।