फ्लाइट के टॉयलेट में 56 वर्षीय शख्स ने कर दिया तगड़ा कांड, प्लेन लैंड होते ही सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा

राजस्थान के पाली शहर के रहने वाले व्यक्ति ने चलते एरोप्लेन के वाशरूम में ऐसा कांड कर दिया की जैसे ही एयरपोर्ट पर हवाई जहाज लैंड हुआ उसे सिक्योरिटी ऐजेंसी के जवानों ने पकड़ लिया। वह अहमदाबाद से बैंगलुरु जाने के लिए प्लेन में सफर कर रहा था।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 18, 2023 8:14 AM IST / Updated: May 18 2023, 02:02 PM IST

पाली (pali news). राजस्थान के पाली जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक शख्स को बेंगलुरु में गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआईएसएफ ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने गिरफ्तारी का कारण पूछा, पता चला कि उसने प्लेन के टॉयलेट में बीड़ी पी थी। बीड़ी पीने के कारण टॉयलेट में धुआं भर गया और इस कारण कुछ परेशानियां हुई। प्लेन के स्टाफ ने प्लेन लैंड होते ही इस बारे में सीआईएसएफ को जानकारी दी और सीआईएसएफ ने उसे धर लिया। वह अहमदाबाद से बेंगलुरु के लिए प्लेन में बैठा था। बेंगलुरु उतरते ही उसे पकड़ लिया गया ।

पहली बार कर रहा था फ्लाइट में यात्रा

दरअसल गिरफ्तार शख्स का नाम प्रवीण कुमार है वह पाली जिले में स्थित एक गांव में रहता है। कुछ समय से वह अहमदाबाद में काम कर रहा है। पता चला कि काम के सिलसिले में ही अहमदाबाद से बेंगलुरु जाना पड़ा। वह पहली बार प्लेन में बैठा था। उसे नहीं पता था कि प्लेन में स्मोकिंग करना अपराध है। वह वॉशरूम में गया और उसने बीड़ी जलाकर बीड़ी पीना शुरु कर दिया।

स्मोकिंग नियम को लेकर नहीं थी कोई जानकारी

कुछ देर में ही अलार्म बजा और प्लेन के स्टाफ ने उसे पकड़ लिया। प्रवीण ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर ट्रेन से सफर करता है। ट्रेन से सफर के दौरान हमेशा ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर बीड़ी पीता है। उसे कभी किसी ने गिरफ्तार नहीं किया ना ही कभी पुलिस ने उसे इस बारे में परेशान किया। उसे नहीं पता था कि प्लेन में स्मोकिंग करना अलाउ नहीं है। ऐसे में उसने ट्रेन की तरह ही प्लेन के वॉशरूम में भी बीड़ी पीना शुरू कर दिया और उसे पकड़ लिया गया।

फिलहाल प्रवीण को बेंगलुरु में पकड़ा गया है। पूरी घटना मंगलवार की है और बुधवार की रात को प्रवीण के परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली है। अब वे लोग बेंगलुरु के लिए रवाना हुए हैं और वहां पर प्रवीण कुमार को कानूनी प्रक्रिया के तहत छुड़ाने की तैयारी चल रही है।

इसे भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार, एक दिन पहले गई थी नौकरी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी