
live in relationship news : जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में लिव-इन रिलेशनशिप के नाम पर एक युवक से लाखों रुपए और गहने ठगने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने थाने में FIR दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि युवती ने पहले शादी का भरोसा दिलाया, फिर सगाई करवाई और बाद में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करती रही।
पीड़ित युवक, जो कि निवारू रोड का निवासी है और एक निजी मेडिकल लैब में प्रबंधक के पद पर काम करता था, ने बताया कि साल 2022 में एक युवती को जॉब के लिए इंटरव्यू के दौरान जाना। युवती ने खुद को तलाकशुदा बताया और पारिवारिक हालात का हवाला देते हुए सहानुभूति हासिल की। कुछ समय बाद युवक ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया, जिसे युवती और उसकी मां ने मंजूर कर लिया।
जनवरी 2023 में दोनों परिवारों की मौजूदगी में सगाई की रस्म पूरी की गई। सगाई में युवक की ओर से युवती को सोने-चांदी के गहने भेंट किए गए। इसके बाद युवती और उसकी मां ने स्टाम्प पेपर पर लिव-इन रिलेशन का एग्रीमेंट बनवाया और युवक के साथ रहने लगी।
आरोप है कि युवती और उसकी मां ने धीरे-धीरे जरूरत बताकर युवक से रुपये मांगना शुरू कर दिया। मई 2025 में युवती ने 5 लाख रुपए की मांग की और इंकार करने पर दूसरी जगह शादी करने की धमकी दी। युवक ने किसी तरह 1 लाख रुपए दिए, लेकिन इसके बाद युवती ने शादी से इनकार कर दिया। उसने युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से और पैसे ऐंठे।
पीड़ित युवक के अनुसार, अब तक उससे करीब 6 लाख रुपए और लाखों के गहने लिए जा चुके हैं। लगातार धमकियों और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने करधनी थाने में शिकायत की, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।