राजस्थान में रहस्यमयी मौतें: 2 क्रिकेटर-1 इंस्पेक्टर के बाद 2 युवकों ने तोड़ा दम

Published : Jan 06, 2025, 04:30 PM ISTUpdated : Jan 06, 2025, 05:33 PM IST
silent attack

सार

राजस्थान में अचानक मौतों का सिलसिला बढ़ा, दो क्रिकेटर, एक सब-इंस्पेक्टर समेत अब दो युवकों की मौत। एक युवक मॉर्निंग वॉक के दौरान गिरा, दूसरे को नींद में आया साइलेंट अटैक।

जयपुर. राजस्थान में अचानक मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। तीन-चार दिन में ही पांच लोगों की मौत हो गई है । वह भी हंसते। खेलते इनमें 39 साल का सब इंस्पेक्टर । 40 साल के दो क्रिकेटर शामिल हैं। तीनों की मौत खेलने के दौरान हार्ट अटैक से चलते हुई है । अब आज राजधानी जयपुर से दो केस सामने आए हैं। इनमें 35 साल के एक युवक की वाक के दौरान मौत हो गई । जबकि 25 साल के एक युवक की नींद में साइलेंट अटैक आने से जान चली गई। लगातार हो रही इन मौत के बाद दहशत का माहौल बनता जा रहा है ।

एक मॉर्निंग वॉक करते-करते गिरा और फिर नहीं उठा 

दरअसल राजधानी जयपुर में आज सुबह 35 साल के प्रदीप की जान चली गई। जयपुर के शिप्रापथ इलाके में रहने वाले प्रदीप नजदीक ही एक मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। 5:00 से 7:30 बजे के बीच में वॉक पूरी करने के बाद जब प्रदीप मैदान में ही एक बेंच पर बैठे तो , वहीं पर लुढ़क गए । स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा और परिवार को सूचना दी। कुछ देर बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक प्रदीप की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है । लेकिन डॉक्टरों का कहना है , मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है।

यह भी पढ़ें-राजस्थन पर मंडराया HMPV वायरस का बड़ा खतरा, इस शहर में हुई एंट्री

दूसरा नींद में सोया तो फिर नहीं जागा

उधर जयपुर के ही मानसरोवर इलाके में रहने वाले 25 साल के युवक यतेंद्र की मौत हो गई । यतेंद्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कल देर रात पढ़ाई करने के बाद जब रजाई में सोया तो उसने अपना मुंह रजाई के अंदर डाल दिया था । आज सवेरे 7:00 बजे तक जब रहे नहीं जागा , तो उसके दोस्त ने उसे जगाने की कोशिश की। बाद में शरीर में हरकत नहीं की । दोस्त ने यतेंद्र के भाई को फोन पर इस घटना की जानकारी दी और यतेंद्र को अस्पताल ले जाया गया । पता चला नींद में साइलेंट अटैक आने से यतेंद्र की जान चली गई है। परिवार गहरे सदमे में है ।

दो क्रिकेटर के बाद एक सब इंस्पेक्टर भी नहीं बचा

इन दोनों घटनाओं से अलग , पिछले तीन-चार दिन में राजस्थान में तीन लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। जोधपुर में रहने वाले 40 साल के क्रिकेटर नीरज हों या बालोतरा शहर के रहने वाले 39 साल के सब इंस्पेक्टर करणदान हो, इसके अलावा 40 साल के जयपुर में रहने वाले एक और क्रिकेटर ने मैदान में ही दम तोड़ दिया। इन घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। डॉक्टर हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण गलत खान-पान और स्ट्रेस को मानते हैं।

 

यह भी पढ़ें-सावधान: आप तो नहीं खा रहे इन बीमारियों की नकली दवाएं, देख लें फेल दवाओं की लिस्ट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची