राजस्थान में एक और बड़ा हादसा: झालावाड़ में 7 बच्चों के बाद अब 4 महिलाओं की मौत

Published : Jul 26, 2025, 09:38 AM ISTUpdated : Jul 26, 2025, 09:40 AM IST
Karauli accident

सार

Rajasthan Accident News : राजस्थान के झालावाड़ में अभी 7 बच्चों की मौत का दुख लोग भूल भी नहीं पाए थे कि अब करौली में एक और बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक साथ 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

Rajasthan News : शुक्रवार देर रात करौली-हिंडौन मार्ग पर गुडला गांव के पास एक वैन और ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से भरी पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि वैन में सवार चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

स्पीड बनी मौत की वजह 

दरअसल, हादसे के शिकार सभी लोग मांची गांव से एक बुजुर्ग की तीये की बैठक में शामिल होकर बेड़ा बनकी गांव लौट रहे थे। लौटते समय वैन में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सवार थे। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की स्पीड भी ज्यादा थी, मोड पर वह निंयत्रण नहीं कर सके और आमने-सामने भिड़ गए।

राजस्थान हादसे में मरने वाले लोगों की लिस्ट

मृतकों और घायलों की पहचान हादसे में जिन चार महिलाओं की मौत हुई, वे मूड़िया का पुरा गांव की रहने वाली थीं—गुड्डी (30), कमला (45), मछला (45) और शकुंतला (60)। घायलों में विमला, माया, पूनी, रामदयाल, पिंकी, देव और वैन चालक दरब सिंह शामिल हैं। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

हादसा होते ही कई थानों की पुलिस मौके पर

पुलिस और ग्रामीणों की त्वरित मदद से बची कई जानें घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली, मासलपुर चुंगी और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पीएमओ रामकेश मीणा ने स्थिति का जायजा लिया।

बेड़ा बनकी गांव में पसरा मातम

हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर हादसे के बाद गांवों में मातम पसरा है। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और मोर्चरी पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

दर्दनाक है झालावाड़ स्कूल हादसा

बता दें कि शुक्रवार दोपहर राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल में जो भयानक हदासा हुआ है उसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। कैसे स्कूल की बिल्डिंग का छत भर भराकर गिरी और 7 मासूम बच्चों की नीचे दबकर मौत हो गई।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया