8 हजार वॉलिटियर्स बनाएंगे 5 लाख किलो खाना
खाने की तैयारी सात दिन से दो हजार लोग कर रहे हैं। छह हजार लोगों का अलग से स्टाफ बुलाया गया है जो खाने और अन्य जिम्मेदारी देख रहे हैं। एक करोड़ लीटर पानी का बंदोबस्त करने के लिए पूरे इलाके में 17 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है। खाने में 800 क्विंटल बेसन की बरफी, 800 क्विंटल नुक्ती, 350 क्विंटल नमकीन बना ली गई है ।