50 ज्यादा मजदूर थे अंदर और फैक्ट्री में हो गया धमाका, कई की मौत तो कई घायल

Published : Jun 26, 2024, 11:24 AM IST
Alwar pharmaceutical factory

सार

राजस्थान के अलवर में भीषण अग्निकांड, धमाकों के बाद ढह गई दवा बनाने की फैक्ट्री, अंदर 50 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे, जिसमें कई की मौत हो गई तो कई घायल हैं। दरअसल अलवर की एक दवा फैक्ट्री में आग लगने के बाद भयानक धमाका हो गया।

अलवर (राजस्थान). अलवर दिल दहला देने वाली खबर राजस्थान के अलवर जिले से है। अलवर जिले के औद्यौगिक क्षेत्र इलाके में मंगलवार रात एक दवा फैक्ट्री में हुए धमाकों के बाद मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कई श्रमिक कल रात से लापता थे, आज उनके शव मिल रहे हैं। एक श्रमिक का शव कल रात मिला था, बाकि तीन शव आज मिले हैं। अभी भी कुछ श्रमिक लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी सर्च पुलिस और प्रबंधन दोनो कर रहे हैं। यह फैक्ट्री भिवानी इलाके में खुशखेड़ा औद्यौगिक क्षेत्र में है। तिजारी पुलिस और अन्य थानों की पुलिस मौके पर है।

अलवर फैक्ट्री में एक के बाद एक हुए 5 धमाके

दरअसल भिवाड़ी के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वर्तिका केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में यह घटना हुई है। कल देर शाम करीब सात बजे के बाद फैक्ट्री में काम चल रहा था। अचानक एक के बाद एक चार से पांच तेज धमाके हुए। श्रमिकों में हडकंप मच गया वे मुख्य दरवाजे की ओर दौड़े लेकन लाइट चली जाने के कारण हंगामा और ज्यादा हो गया। प्रबंधन तुरंत मौके पर पहुंचा और हालात काबू करने का प्रयास किया। 

फैक्ट्री में सर्च की गई तो मिलीं चार लाशें…

कैमिकल गिरने और फैलने के कारण कई श्रमिक झुलस गए। देर रात तक करीब बीस श्रमिकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। तिजारा पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के सामने ही दमकल का कार्यालय था, इस कारण तुरंत सात दमकल वाहन मौके पर आ गई। लेकिन फिर भी आग काबू करने में गई घंटे लग गए। वहां पर से कुछ श्रमिकों को बाद में भी अस्पताल पहुंचाया गया है। देर रात एक शव मिला है। आज सवेरे जब फैक्ट्री में सर्च की गई तो वहां तीन और श्रमिक मिले हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। दस श्रमिकों को गंभीर झुलसी हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा