पाकिस्तान में फैली बीमारी से राजस्थान में अलर्ट, कहीं आपके घर में तो नहीं बच्चा

Published : Jun 25, 2024, 05:54 PM ISTUpdated : Jun 25, 2024, 08:57 PM IST
Polio patients in Pakistan

सार

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के मरीज सामने आए हैं। जिसका प्रभाव जिदंगी भर होता है। ऐसे में सरकार ने पाकिस्तान से सटे राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। अगर आपके घर में भी छोटा बच्चा है। तो ये खबर आपके भी काम की है।

जैसलमेर. पाकिस्तान में गंभीर बीमारी के कारण पाकिस्तान से सटे राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट किया गया है। पाकिस्तान से सटे हुए जैसलमेर जिले में तो कलेक्टर ने एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है। करीब 1 लाख 30 हजार बच्चों का डाटा तैयार कर लिया गया है। इन बच्चों को रविवार 30 जून से विशेष दवा पिलाई जाएगी जो इन्हें उसे गंभीर बीमारी से बचाएगी ।

डब्ल्यूएचओ ने जारी किया अलर्ट

दरअसल अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो के मरीज मिलने के बाद who ने अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट राजस्थान के सरहदी इलाकों के लिए किया गया है। पाकिस्तान से राजस्थान के कई जिले सटे हुए हैं। जिनमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर , गंगानगर जैसे जिले शामिल है। इनमें सबसे ज्यादा जैसलमेर जिले की सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है और इस इलाके में बीमारी के ज्यादा लक्षण देखे जा रहे हैं ।

1 लाख से ​अधिक बच्चों को पिलाएंगे दवा

जैसलमेर जिले के कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया आज कलेक्ट्री में हेल्थ डिपार्टमेंट, पुलिस डिपार्टमेंट , who डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई है। सरहद क्षेत्र में करीब 1 लाख से ज्यादा ऐसे बच्चे हैं जो एक महीने से लेकर 7 साल तक के हैं । उन सभी को टारगेट किया गया है और अब उन्हें पोलियो की दवा पिलाने का अभियान 30 जून से शुरू किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें : रशियन लड़की को अपनी पत्नी बताकर 200-500 रुपए में भेजने वाला युवक गिरफ्तार

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो के मरीज

रिपोर्ट आई है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो के कई मरीज मिले हैं और यह संक्रमण तेजी से फैल सकता है। यही कारण है जैसलमेर जिले के कलेक्टर ने तैयारी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है भारत में साल 2011 में पोलियो का आखिरी मरीज आया था। पोलियो के उन्मूलन के लिए कई सालों तक अभियान चलाया गया और हर छोटे बड़े बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। अभी भी हर साल पूरे राजस्थान में पोलियो के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं और नए जन्में बच्चों को दवा पिलाई जाती है। पोलियो उन्मूलन के लिए ब्रांड एंबेसडर भारत सरकार ने अमिताभ बच्चन को नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में सुकून के साथ चाहिये मौज मस्ती तो एक बार यहां जरूर आएं

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी