राजस्थान में बिजनेस मैन को काट डाला तो मचा बवाल, पथराव कर जलाई दुकानें

Published : Jun 25, 2024, 05:16 PM ISTUpdated : Jun 25, 2024, 05:45 PM IST
businessman

सार

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार रात को ईंट भट्टे और शराब कारोबारी के बीच हुए विवाद में ईंट भट्टे चलाने वाले बिजनेस मैन को 27 जगह से काट डाला, इसके बाद उपजा तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है।

प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में कल रात से जो बवाल शुरू हुआ है, वह अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतापगढ़ के कोतवाली इलाके में खैरोदा गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने कल देर रात को ईंट भट्टे चलाने वाले घनश्याम प्रजापत नाम के एक कारोबारी की हत्या कर दी। उसके घर में घुसकर उसे तलवार और चाकू से 27 जगह से काट दिया। परिवार के लोग वही थे। उन्हीं के सामने इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन हत्यारे उसे काटते चले गए ।

हत्याकांड के बाद मचा बवाल

इस घटना के बाद से जो तनाव फैला है वह पुलिस काबू नहीं कर पा रही है। लोगों ने हाइवे जाम किया है। शराब की दुकान और कुछ जगहों पर आग लगाई है। पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है।

ठेकेदार और ईंट भट्टे वाले का विवाद

कोतवाली पुलिस ने बताया कि घनश्याम का गांव के पास में ही ईंटों का भट्टा है। इस भट्टे के पास में ही शराब का ठेका है। यह ठेका लाला पठान नाम के व्यक्ति का है। भट्टों से उड़ने वाली धूल मिट्टी को लेकर अक्सर शराब ठेकेदार और घनश्याम में विवाद होता था।

शराब कारोबारी ने मारा तमाचा

सोमवार दोपहर में भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। शराब दुकान के सेल्समैन ने जब ईंट भट्टे चलाने वाले बिजनेस मैन घनश्याम से इसकी शिकायत की तो घनश्याम ने उसके चेहरे पर तमाचा जड़ दिया और दोबारा भट्टे पर नहीं आने की धमकी दे दी ।

यह भी पढ़ें : रशियन लड़की को अपनी पत्नी बताकर 200-500 रुपए में भेजने वाला युवक गिरफ्तार

उसके बाद तो मामला शांत हो गया , लेकिन देर रात करीब 11:30 बजे दो बाइक पर करीब 6 हत्यारे घनश्याम के घर में घुसे और उसे घर के हाल में लाकर काट दिया। इस घटना के बाद परिवार और समाज के लोगों ने शराब ठेकेदार लाला पठान की दुकान जला दी और उसके अलावा कई अन्य जगहों में आगजनी कर दी। पुलिस ने देर रात से हालात काबू करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तीन गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। घटना के बाद हाईवे जाम करने की कोशिश की गई है। फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस घटना के बाद लाला पठान और शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन गायब है।

यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में सुकून के साथ चाहिये मौज मस्ती तो एक बार यहां जरूर आएं

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी