राजस्थान में बिजनेस मैन को काट डाला तो मचा बवाल, पथराव कर जलाई दुकानें

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार रात को ईंट भट्टे और शराब कारोबारी के बीच हुए विवाद में ईंट भट्टे चलाने वाले बिजनेस मैन को 27 जगह से काट डाला, इसके बाद उपजा तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है।

subodh kumar | Published : Jun 25, 2024 11:46 AM IST / Updated: Jun 25 2024, 05:45 PM IST

प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में कल रात से जो बवाल शुरू हुआ है, वह अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतापगढ़ के कोतवाली इलाके में खैरोदा गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने कल देर रात को ईंट भट्टे चलाने वाले घनश्याम प्रजापत नाम के एक कारोबारी की हत्या कर दी। उसके घर में घुसकर उसे तलवार और चाकू से 27 जगह से काट दिया। परिवार के लोग वही थे। उन्हीं के सामने इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन हत्यारे उसे काटते चले गए ।

हत्याकांड के बाद मचा बवाल

Latest Videos

इस घटना के बाद से जो तनाव फैला है वह पुलिस काबू नहीं कर पा रही है। लोगों ने हाइवे जाम किया है। शराब की दुकान और कुछ जगहों पर आग लगाई है। पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है।

ठेकेदार और ईंट भट्टे वाले का विवाद

कोतवाली पुलिस ने बताया कि घनश्याम का गांव के पास में ही ईंटों का भट्टा है। इस भट्टे के पास में ही शराब का ठेका है। यह ठेका लाला पठान नाम के व्यक्ति का है। भट्टों से उड़ने वाली धूल मिट्टी को लेकर अक्सर शराब ठेकेदार और घनश्याम में विवाद होता था।

शराब कारोबारी ने मारा तमाचा

सोमवार दोपहर में भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। शराब दुकान के सेल्समैन ने जब ईंट भट्टे चलाने वाले बिजनेस मैन घनश्याम से इसकी शिकायत की तो घनश्याम ने उसके चेहरे पर तमाचा जड़ दिया और दोबारा भट्टे पर नहीं आने की धमकी दे दी ।

यह भी पढ़ें : रशियन लड़की को अपनी पत्नी बताकर 200-500 रुपए में भेजने वाला युवक गिरफ्तार

उसके बाद तो मामला शांत हो गया , लेकिन देर रात करीब 11:30 बजे दो बाइक पर करीब 6 हत्यारे घनश्याम के घर में घुसे और उसे घर के हाल में लाकर काट दिया। इस घटना के बाद परिवार और समाज के लोगों ने शराब ठेकेदार लाला पठान की दुकान जला दी और उसके अलावा कई अन्य जगहों में आगजनी कर दी। पुलिस ने देर रात से हालात काबू करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तीन गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। घटना के बाद हाईवे जाम करने की कोशिश की गई है। फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस घटना के बाद लाला पठान और शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन गायब है।

यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में सुकून के साथ चाहिये मौज मस्ती तो एक बार यहां जरूर आएं

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो