कौन है ये राजकुमार जो लग्जरी गाड़ियां छोड़ ऊंट पर बैठकर पहुंचे संसद, बजने लगे ढोल

संसद का नया सत्र प्रारंभ होते ही अलग ही नजारे देखने को मिल रहे हैं। कोई लग्जरी गाड़ियों से तो अधिकतर सांसद आते हैं। लेकिन यहां कोई ट्रैक्टर से तो कोई ऊंट पर सवार होकर आए तो उनके स्वागत में तालियां बजने लगी।

जयपुर. संसद का नया सत्र शुरु हो चुका है और इस बीच राजस्थान के सांसदों की भी चर्चा है। उनके अनोखे तरीके से संसद तक पहुंचने के लिए उनकी चर्चाएं हो रही है। सोमवार को राजस्थान के सीकर से सांसद चुने गए अमराराम ट्रैक्टर लेकर संसद भवन पहुंचे थे। उनका कहना है कि वे किसानों का पक्ष रखने लिए ट्रैक्टर लेकर आए हैं। उसके बाद नागौर से चुने गए सांसद हनुमान बेनीवाल भी संसद भवन पहुंचे और संसद की सीढ़ियों पर माथा टेकने के बाद अंदर गए। अब आज राजस्थान के तीसरे सांसद की चर्चा राजस्थान से दिल्ली तक हो रही है।

पहली बार सांसद चुने गए राजकुमार

Latest Videos

पहली बार सांसद चुने गए ये नेता हैं राजकुमार रोत....। राजस्थान के बांसवाड़ा - डूंगरपुर सीट से चुनकर दिल्ली पहुंचे राजकुमार रोत आज सवेरे ऊंट से संसद भवन पहुंचे हैं। उन्होनें एक दिन पहले ही एलान किया था कि वे उूंट से संसद भवन पहुंचेंगे और उन्होनें अपना वादा पूरा किया। वे जब वहां पहुंचे तो भीड़ लग गई।

आदिवासी पार्टी के अध्यक्ष हैं रोत

सासंद राजकुमार रोत भारतीय आदिवासी पार्टी के अध्यक्ष हैं और वे पहली बार सासंद चुने गए हैं। कुछ दिन में वे दूसरी बार विधायक चुने गए थे। वे आदिवासी समाज से आते हैं और आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। इन दिनों भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री.. मदन दिलावर से उनका विवाद चल रहा है। राजकुमार रोत ने इंडिया गठबंधन की मदद से चुनाव जीता है, लेकिन अब वे गठबंधन से दूर जाते दिख रहे हैं। हांलाकि राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि राजकुमार उनके लगातार संपर्क में बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें : रशियन लड़की को अपनी पत्नी बताकर 200-500 रुपए में भेजने वाला युवक गिरफ्तार

भाजपा की बनीं सरकार, विपक्ष में कांग्रेस

आपको बतादें कि हाल ही लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आए हैं। जिसमें कई सीटों से चौकानें वाले परिणाम आए। भाजपा को भी सरकार बनने के लिए गठबंधन का सहारा लेना पड़ा। वहीं कांग्रेस की सरकार विपक्ष में बैठ गई है। क्योंकि कांग्रेस को गठबंधन करने के बाद भी सरकार बनाने लायक सीट नहीं मिल पाई। चूंकि अब संसद सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में जो पहली बार संसद भवन पहुंच रहे हैं। उनका अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में सुकून के साथ चाहिये मौज मस्ती तो एक बार यहां जरूर आएं

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts