संसद का नया सत्र प्रारंभ होते ही अलग ही नजारे देखने को मिल रहे हैं। कोई लग्जरी गाड़ियों से तो अधिकतर सांसद आते हैं। लेकिन यहां कोई ट्रैक्टर से तो कोई ऊंट पर सवार होकर आए तो उनके स्वागत में तालियां बजने लगी।
जयपुर. संसद का नया सत्र शुरु हो चुका है और इस बीच राजस्थान के सांसदों की भी चर्चा है। उनके अनोखे तरीके से संसद तक पहुंचने के लिए उनकी चर्चाएं हो रही है। सोमवार को राजस्थान के सीकर से सांसद चुने गए अमराराम ट्रैक्टर लेकर संसद भवन पहुंचे थे। उनका कहना है कि वे किसानों का पक्ष रखने लिए ट्रैक्टर लेकर आए हैं। उसके बाद नागौर से चुने गए सांसद हनुमान बेनीवाल भी संसद भवन पहुंचे और संसद की सीढ़ियों पर माथा टेकने के बाद अंदर गए। अब आज राजस्थान के तीसरे सांसद की चर्चा राजस्थान से दिल्ली तक हो रही है।
पहली बार सांसद चुने गए राजकुमार
पहली बार सांसद चुने गए ये नेता हैं राजकुमार रोत....। राजस्थान के बांसवाड़ा - डूंगरपुर सीट से चुनकर दिल्ली पहुंचे राजकुमार रोत आज सवेरे ऊंट से संसद भवन पहुंचे हैं। उन्होनें एक दिन पहले ही एलान किया था कि वे उूंट से संसद भवन पहुंचेंगे और उन्होनें अपना वादा पूरा किया। वे जब वहां पहुंचे तो भीड़ लग गई।
आदिवासी पार्टी के अध्यक्ष हैं रोत
सासंद राजकुमार रोत भारतीय आदिवासी पार्टी के अध्यक्ष हैं और वे पहली बार सासंद चुने गए हैं। कुछ दिन में वे दूसरी बार विधायक चुने गए थे। वे आदिवासी समाज से आते हैं और आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। इन दिनों भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री.. मदन दिलावर से उनका विवाद चल रहा है। राजकुमार रोत ने इंडिया गठबंधन की मदद से चुनाव जीता है, लेकिन अब वे गठबंधन से दूर जाते दिख रहे हैं। हांलाकि राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि राजकुमार उनके लगातार संपर्क में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें : रशियन लड़की को अपनी पत्नी बताकर 200-500 रुपए में भेजने वाला युवक गिरफ्तार
भाजपा की बनीं सरकार, विपक्ष में कांग्रेस
आपको बतादें कि हाल ही लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आए हैं। जिसमें कई सीटों से चौकानें वाले परिणाम आए। भाजपा को भी सरकार बनने के लिए गठबंधन का सहारा लेना पड़ा। वहीं कांग्रेस की सरकार विपक्ष में बैठ गई है। क्योंकि कांग्रेस को गठबंधन करने के बाद भी सरकार बनाने लायक सीट नहीं मिल पाई। चूंकि अब संसद सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में जो पहली बार संसद भवन पहुंच रहे हैं। उनका अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में सुकून के साथ चाहिये मौज मस्ती तो एक बार यहां जरूर आएं