
जयपुर. नेताओं की मीटिंग और अन्य कार्यक्रम के बीच हम कई बार ऐसे नजारे देखते हैं कि कोई नेता अपने किसी कार्यकर्ता को डांटे या धमकी दें। लेकिन सोचिए यदि कोई नेता एक आईजी लेवल के अधिकारी को धमकी दे। सुनने में यह भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन यह हकीकत है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कोटा रेंज के आईजी रवि दत्त गौड़ को धमकी दी है।
डोटासरा ने कहा-ज्यादती मत करोए नहीं तो जीना हराम कर देंगे
डोटासरा ने आईजी को धमकी देते हुए कहा है कि कार्यकर्ताओं के साथ ज्यादती मत करोए नहीं तो जीना हराम कर देंगे। दरअसल प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती और कानून व्यवस्था में बदलाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कोटा में प्रदर्शन किया। इस दौरान सभा को संबोधित करने के दौरान डोटासरा ने यह बयान दिया।
''मुख्यमंत्री भजनलाल भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे'
डोटासरा कहा कि आईजी अपने आप को संभाल लोए बीजेपी के कहने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ज्यादती मत करो नहीं तो तुम्हारा जीना हराम कर देंगे। कानून के हिसाब से काम करो। ओम बिड़ला और मुख्यमंत्री भजनलाल भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। हमारा तो कुछ नहीं बिगड़ेगा। कार्यकर्ताओं पर ज्यादती नहीं रुकी तो घुटनों के बाल नहीं चलाया तो मेरा नाम गोविंद डोटासरा नहीं।
राजस्थान में 6 महीने में आए रेप के 2800 मामले
डोटासरा ने कहा कि बीजेपी के 6 महीने के कार्यकाल में रेप के करीब 2800 मामले सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं सभी वर्गों पर अत्याचार के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। डोटासरा ने यहां अपने बयान में मौजूदा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को नमूना कहा। और बोला कि यह माइग्रेट होकर कहां से आए हैं। पिछली सरकार में इन्हें समाज कलंक मंत्री के नाम से जाना जाता था। बता दें कि डोटासरा ने ऐसा विवादित बयान पहली बार नहीं दिया है, इससे पहले भी वह ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं।
कौन था मंत्री विजयवर्गीय का करीबी मोनू कल्याणे,जिसकी गोली मार की हत्या
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।