सार

रशियन पर्यटक को सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी बताकर 200 से 500 रुपए में किसी के भी साथ भेजने का दावा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आमेर. राजस्थान अपनी मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है। देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों की यहां खूब आव भगत होती है। लेकिन कुछ ऐसे समाज कंटक होते हैं जो बदनामी का काला दाग लगाने से पीछे नहीं रहते। इसी तरह का एक मामला राजधानी जयपुर में सामने आया है । जब एक सिरफिरे लड़के ने एक ऐतिहासिक किले में घूमने आई रशियन पर्यटक को अपनी वाइफ बता दिया।‌ उसने लिखा की 200 या 500 में आप इसे साथ ले जा सकते हो। इस लड़के की सोशल मीडिया पर इतनी ट्रोलिंग हुई है कि अब मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। पुलिस में इसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रशियन पर्यटक को बताया पत्नी

आमेर थाने की पुलिस ने बताया कि आमेर किला देखने आए पर्यटकों में से एक को इस युवक ने खुद की पत्नी,  जिसे राजस्थानी भाषा में लुगाई कहते हैं.... वह बताया था।  महिला पर्यटक को हिंदी नहीं आती थी इसलिए वह भी कमरे पर हाथ हिलाकर और मुस्कान देकर अभिवादन कर रही थी और यह लड़का लगातार रशियन पर्यटक के खिलाफ अपशब्द कहे जा रहा था ।

पुलिस तक पहुंचा वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को पुलिस को टैग किया तो जयपुर पुलिस की साइबर शाखा ने इस वीडियो को आमेर पुलिस को भेज दिया। वीडियो में आमेर का किला दिखाई दे रहा है। आमेर पुलिस ने बताया आरोपी युवक का नाम विनोद मीणा है। वह कक्षा 12 तक पढ़ा हुआ है। 2 महीने पहले जब वीडियो वायरल हुआ था, उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अभी यह वीडियो वापस वायरल हुआ है, उसे फिर से हिरासत में लिया गया है।

भारतीय संस्कृति को बदनाम कर रहे लोग

पुलिस ने बताया वीडियो 11 अप्रैल का बना हुआ है, जिस युवक ने वीडियो बनाया है वह आमेर क्षेत्र में ही रहने वाला बताया गया है। यह वीडियो दो दिन से बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है भारतीय संस्कृति को कुछ लोग बदनाम कर रहे हैं, उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए।