राजस्थान पुलिस ने विधायक प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री अशोक चांदना समेत सात नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को केस की डिटेल भेजी गई है।
जयपुर. राजस्थान के सीनियर कांग्रेसी लीडर्स के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। कोटा जिले में यह एफआईआर दर्ज की गई है और इस एफआईआर के बाद अब हंगामा मचा हुआ है। नेताओं को अरेस्ट करने को लेकर अब पुलिस अधिकारी कानूनी सलाह ले रहे हैं। इस बारे में सीएम भजन लाल शर्मा तक भी जानकारी भेजी गई है। इन दिग्गज नेताओं में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कोटा से विधायक प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री अशोक चांदना समेत सात नेता शामिल हैं। इन सात नेताओं समेत अन्य नेताओं के खिलाफ एक नहीं दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कोटा में तोड़ा प्रशासन का कानून
दरअसल कोटा में सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन में पुलिस गाइड लाइन का उल्लघंन किया था और पुलिसकर्मियों को उनका काम करने से रोकने की कोशिश की थी। पुलिस ने जिस जगह पर पहरा और बेरिकेड लगा रखे थे वहां पर उनको लांघते हुए आगे जाने का प्रयास किया गया था। इस घटनाक्रम के अलावा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मंच से अपशब्द भी कहे गए थे। इसके बाद अब पुलिस ने राजकार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में पहला केस दर्ज किया है।
इन विधायक-नेताओं पर दर्ज मामला
वहीं दूसरे केस में विधाकय प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल, नईमुद्दीन गुड्डू, मोईजुद्दीन गुड्डू, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप, सहित अन्य नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन नेताओं के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही पुलिस सिपाही से मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया है।
जानिए क्यों कोटा में विरोध जता रहे थे कांग्रेसी नेता
दरअसल कोटा में कल कांग्रेसी नेताओं ने बिजली, पानी और सरकार द्वारा कांग्रेस की योजनाओं को लगातार बंद करने के विरोध में प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने चुनाव में सरकारी मशीनरी का गलत उपयोग का भी आरोप लगाया था। साथ ही भाजपा के नेताओं को मंत्रियों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ भी जमकर गुस्सा उतारा था।
यह भी पढ़ें-'घुटनों के बल चलवा दूंगा...मुख्यमंत्री भी नहीं बचाएंगे, इस विधायक ने IG को दी धमकी