जयपुर में बारिश ने मचाया तांडव: सड़क पर तैरती दिखीं गाड़ियां...देखिए जलप्रलय के वीडियो

जयपुर में शनिवार को ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि सब तहस-नहस हो गया। सड़क से लेकर रेलवे के पटरियों तक पानी पानी दिखाई दिया। 6 घंटे के दौरान 6 इंच बारिश हुई। सड़कों पर कई जगह दो फीट तक पानी भर गया। कई गाड़ियां पानी में तैरती नजर आईं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 29, 2023 1:16 PM IST / Updated: Jul 29 2023, 06:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि सब तहस-नहस हो गया। सड़क से लेकर रेलवे के पटरियों तक पानी पानी दिखाई दिया। कई निचले इलाके में बने मकानों में रहने वाले लोगों से प्रशासन ने घर खाली करने के आदेश दिए। बारिश के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनको देखकर अंदाजा लागाया जा सकता है कि जयपुर में बारिश ने किस तरह कहर बरपाया होगा।

जयपुर की मूसलाधार बारिश ने सब कुछ हिला कर रख दिया

Latest Videos

जयपुर में 6 घंटे के दौरान 6 इंच बारिश हुई। इस मूसलाधार बारिश ने सब कुछ हिला कर रख दिया। वहीं जयपुर में स्थित कानोता बांध 22 साल के बाद चादर चली , इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस अस्पताल में पानी भर गया। आलम यह था कि मरीजों के बेड तक पानी पहुंच गया। हालांकि समय रहते हुए पानी को बाहर निकाला गया।

सडकों पर पानी में बह गईं कई कारें

बता दें कि इतना पानी बरसा कि शहर के अधिकतर इलाकों में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सड़कों पर कई जगह दो फीट तक पानी भर गया। कई दुपहिया और चौपहिया गाड़ियां पानी में डूब गईं। वहीं कई तो सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में तैरती नजर आईं।

देखिए जयपुर में मूसलाधार बारिश के वीडयो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र में गाय 'राज्यमाता' घोषित, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?