चुनावी दौर में क्यों भड़के सांसद हनुमान बेनीवाल, पुलिस को कहा- गेट आउट

नागौर में आरएलपी की रैली में पुलिस के डीजे बंद करवाने पर हंगामा हो गया। आरएलपी प्रमुख भी पुलिस पर भड़क गए और उन्हें गेट आउट तक कह दिया।

नागौर। राजस्थान में इन दिनों चुनावी सीजन चल रहा है। राजनीतिक पार्टियां लगातार समर्थकों और जनता को साधने के लिए अलग-अलग पैतरे आजमा रहे हैं। कोई नेता सभा कर जनता को संबोधित कर रहा है तो कोई जनता के साथ रोड शो निकल रहा है। ऐसा ही एक रोड शो निकाला आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जिसे लेकर हंगामा हो गया।

सत्ता परिवर्तन यात्रा में हंगामा
वर्तमान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अपनी सत्ता परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा जब डीडवाना - कुचामन जिले के बेसरोली में पहुंची। जहां पर हनुमान बेनीवाल के कार्यकर्ता उनके गानों पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद नायब तहसीलदार जुगल सिंह जोधा ने 10 बजने का हवाला देते हुए डीजे बंद करवाने की बात कही। इस बात को लेकर हनुमान बेनीवाल भड़क गए।

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान में कांग्रेस ने तय किए अपने उम्मीदवार, पहली लिस्ट में हो सकते हैं इन 100 नेताओं के नाम

पुलिस ने मंच से स्पीकर ही हटाए
केवल इतना ही नहीं जब आयोजकों ने लाउडस्पीकर बंद नहीं किया तो वहां मौजूद पुलिस टीम और एफएसटी टीम ने मंच से स्पीकर हटाने शुरू कर दिए तो हनुमान बेनीवाल भी वहां पहुंचे और पुलिस और प्रशासन की तरफ इशारा करते हुए उन्हें गेट आउट भी कहा। हालांकि पुलिस अपना काम करती रही। इस दौरान समर्थक भी पुलिस से भिड़ने लगे तो तो उन्हें फटकार कर भगाया गया। 

बेनीवाल बोले-आचार संहिता में रोटी खाना नहीं छोड़ देंगे
भले ही प्रशासन ने यह सभी पाबंदियां आचार संहिता का हवाला देते हुए लगाई हो लेकिन इस मामले में हनुमान बेनीवाल का कहना है कि आचार संहिता लागू होने पर भी रोटी खाना या फिर अपना काम करना थोड़ी ना छोड़ देंगे। कोई मुझे ललकारे तो मैं चुप नहीं रह सकता।  वहीं इस मामले में प्रशासन और पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस