चुनावी दौर में क्यों भड़के सांसद हनुमान बेनीवाल, पुलिस को कहा- गेट आउट

Published : Oct 18, 2023, 12:50 PM ISTUpdated : Oct 18, 2023, 06:05 PM IST
BENIWAL

सार

नागौर में आरएलपी की रैली में पुलिस के डीजे बंद करवाने पर हंगामा हो गया। आरएलपी प्रमुख भी पुलिस पर भड़क गए और उन्हें गेट आउट तक कह दिया।

नागौर। राजस्थान में इन दिनों चुनावी सीजन चल रहा है। राजनीतिक पार्टियां लगातार समर्थकों और जनता को साधने के लिए अलग-अलग पैतरे आजमा रहे हैं। कोई नेता सभा कर जनता को संबोधित कर रहा है तो कोई जनता के साथ रोड शो निकल रहा है। ऐसा ही एक रोड शो निकाला आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जिसे लेकर हंगामा हो गया।

सत्ता परिवर्तन यात्रा में हंगामा
वर्तमान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अपनी सत्ता परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा जब डीडवाना - कुचामन जिले के बेसरोली में पहुंची। जहां पर हनुमान बेनीवाल के कार्यकर्ता उनके गानों पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद नायब तहसीलदार जुगल सिंह जोधा ने 10 बजने का हवाला देते हुए डीजे बंद करवाने की बात कही। इस बात को लेकर हनुमान बेनीवाल भड़क गए।

पढ़ें राजस्थान में कांग्रेस ने तय किए अपने उम्मीदवार, पहली लिस्ट में हो सकते हैं इन 100 नेताओं के नाम

पुलिस ने मंच से स्पीकर ही हटाए
केवल इतना ही नहीं जब आयोजकों ने लाउडस्पीकर बंद नहीं किया तो वहां मौजूद पुलिस टीम और एफएसटी टीम ने मंच से स्पीकर हटाने शुरू कर दिए तो हनुमान बेनीवाल भी वहां पहुंचे और पुलिस और प्रशासन की तरफ इशारा करते हुए उन्हें गेट आउट भी कहा। हालांकि पुलिस अपना काम करती रही। इस दौरान समर्थक भी पुलिस से भिड़ने लगे तो तो उन्हें फटकार कर भगाया गया। 

बेनीवाल बोले-आचार संहिता में रोटी खाना नहीं छोड़ देंगे
भले ही प्रशासन ने यह सभी पाबंदियां आचार संहिता का हवाला देते हुए लगाई हो लेकिन इस मामले में हनुमान बेनीवाल का कहना है कि आचार संहिता लागू होने पर भी रोटी खाना या फिर अपना काम करना थोड़ी ना छोड़ देंगे। कोई मुझे ललकारे तो मैं चुप नहीं रह सकता।  वहीं इस मामले में प्रशासन और पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज