अलवर से पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी से निकाह करनी वाली अंजू का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि राजस्थान से इसी तरह दूसरा केस आया है। जहां एक लड़की लाहौर प्रेमी से मिलने जा रही थी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जयपुर, पाकिस्तान से इंडिया आई सीमा हैदर और राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू का मामला अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ इससे पहले राजस्थान ही राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया है। नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करने में लगी हुई है।
जयपुर एयरपोर्ट पर लड़की ने मांगा पाकिस्तान का टिकट
दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर एक लड़की दो लड़कों के साथ पहुंची। जहां उसने पाकिस्तान का टिकट मांगा लेकिन पहले तो यह बात वहां मौजूद स्टाफ को मजाक लगी लेकिन जब उन्होंने उस लड़की से दूर जाने के लिए कहा तो पहले तो वह कहने लगी कि वह पाकिस्तानी है जो अपनी बुआ के साथ 3 साल पहले इंडिया आ गई। लड़की ने स्टाफ को कहा कि वह सीकर के श्रीमाधोपुर में रह रही थी। बुआ से झगड़ा होने के बाद वह बस से जयपुर आ गई।
लड़की से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए
एक तरफ जहां पहली लड़की खुद के पाकिस्तानी होने का दावा कर रही थी लेकिन जब सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। अब तक की पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग लड़की की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए असलम नाम के पाकिस्तानी युवक से हुई जो लाहौर का रहने वाला था। इसी से मिलने के लिए नाबालिग पाकिस्तान जाना चाहती थी। बकायदा इसके लिए उसने एक बुर्का भी खरीदा था।
लाहौर के युवक से इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती
आरोपी युवक ने उसे पूरी तरह से समझा दिया था कि उसे कब और क्या-क्या करना है। हालांकि पुलिस ने नाबालिग का मोबाइल जब्त कर लिया है। नाबालिग की युवक से दोस्ती सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। वहीं सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि आरोपी युवक ने अपने जाल में इंडिया की कई लड़कियों को फंसाया हुआ था। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर पकड़ी गई नाबालिग वर्तमान में चौमू में रहकर पढ़ाई कर रही है।