
Flood in Jaipur : राजस्थान में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच जयपुर जिले के सांभरलेक क्षेत्र में भारी बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कई गांवों में जलभराव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। हालात का जायजा लेने पहुंचे फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक जी ने लोगों के कंधों पर बैठकर बारिश का जायजा लिया।
दरअसल, विधायक जी बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे थे, लेकिन कीचड़ और पानी इतना था कि वह आगे नहीं बढ़ पाए। ऐसे में उन्होंने ग्रामीणों के कंधों पर बैठकर ही जायजा लिया। क्योंकि अगर पैर जमीन पर रखते तो गीले और गंदे हो सकते थे। इसलिए उन्होंने, यह अनोखा तरीका अपनाया। अब नेताजी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जलमग्न गांवों में कीचड़ और पानी इतना भरा हुआ है कि पैदल चलना भी संभव नहीं है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ग्रामीणों ने विधायक चौधरी को कंधों पर बिठा लिया। एक तरफ जहां लोग इस दृश्य को देखकर विधायक की जनता के बीच मौजूदगी की सराहना कर रहे हैं, तो कई ने यूजर ने उनकी अलोचना की। लोगों ने कहा-जनप्रतिनिधि को ऐसा शोभा नहीं देता है। नेताजी कीचड़ और पैर गीले ना होने की वजह से अपनी ही जनता के कंधों पर सवार हुए थे।
विधायक चौधरी ने सांभरलेक क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में जाकर हालात का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर बाढ़ राहत और स्थायी समाधान को लेकर चर्चा करेंगे। उनका कहना था, "मैं हालात से सरकार को अवगत कराऊंगा और हरसंभव सहायता पहुंचाई जाएगी।"
फिलहाल सांभरलेक क्षेत्र के कई गांवों में पानी भरने से खेतों को नुकसान, घरों में जलभराव, और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन से जल्द राहत पहुंचाने की मांग की है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।