
नागौर. राजस्थान में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज अजमेर, टोंक, नागौर, दौसा, जयपुर समेत प्रदेश के पंद्रह शहरों में भारी बारिश का अलर्ट है। अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी जैसे शहरों में तो देर रात से तेज बारिश का दौर जारी हैं। इसी बारिश के दौर के बीच आज सवेरे जब नागौर जिले के लोग जागे तो सड़कों की हालत देखकर दंग रह गए। घटनाक्रम नागौर जिले के मेडता सिटी क्षेत्र का है।
मछलियां सड़क पर देख दंग रह गए लोग
दरअसल मेडता सिटी क्षेत्र के नजदीक स्थित रेन गांव में आज सवेरे जो नजारा सामने आया वह हैरान कर गया। रेन गांव के नजदीक एक तालाब है । तालाब से अक्सर गांव के लोग पानी भरते हैं। तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां भी हैं। तालाब के नजदीक देर रात से आज सवेरे तक जोरदार बारिश हुई। इस बारिश के कारण आसपास के क्षेत्र का पानी तालाब में भरने लगा ओर तालाब पर चादर चल गई।
मछलियों के सड़क पर आने से हो गई कुत्तों की दवात
उसके बाद भी पानी का वेग जारी रहा। इस कारण तालाब से मछलियां बाहर आने लगी और पानी के वेग के कारण गांव की सड़कों पर आ गई। सवेरे जब लोगों ने ये नजारा देखा तो दंग रह गए। इस बीच गांव में कुत्तों की दावत अलग से हो गई। बाद में सवेरे गांव के लोगों ने मछलियों को पकडना शुरु किया। उनको बड़े बड़े ड्रमों में डालकर उन्हें वापस से तालाब में छोड़ने की कोशिश की जाती रही। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में अक्सर तेज बारिश होती है, लेकिन बारिश के कारण इस तरह से मछलियों का सड़कों पर आना पहली बार सामने आया है।
नदी-बांध उफान पर, गांव टापू में तब्दील
बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में मानसून एक्टिव होने से लेकर अब तक तेज बारिश का दौर जारी है। लगातार पानी गिरने से प्रदेश के सभी नदी और बांधों का लेवल बढ़ गया है। अजमेर जिले में तो आलम यह हो गया है कि दर्जनों गांव बारिश के कारण टापू में तब्दील हो गया है। वहीं सैंकड़ों मवेशी पानी में फंस गए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।