
Jhalawar News : राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को जो हुआ, उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। पिपलोद गांव की एक साधारण सी सुबह, जो बच्चों की प्रार्थना और हँसी से शुरू हुई थी, चंद मिनटों में मातम में बदल गई। सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत गिर गई और उसके मलबे में दबकर 7 मासूम बच्चे हमेशा के लिए खामोश हो गए।
12 साल की मीना और 6 साल के कन्हा की मां सदमे में है। उनकी गोद अब खाली है, आंखें पथराई हुई हैं। वह बस इतना कहती हैं, "मैं क्यों नहीं गई उनके बदले... घर में अब खेलने की आवाज़ नहीं आती, अब कौन मुझे मां कहकर बुलाएगा। उनके ये शब्द पूरे गांव को रूला रहे हैं।
शनिवार सुबह गांव में पांच बच्चों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दो अन्य बच्चों को उनके घरवालों ने अलग से विदा किया। अस्पताल की मोर्चरी के बाहर माताएं अपने बच्चों की लाशों से लिपटकर रोती रहीं। कोई कुछ बोल नहीं पा रहा था, कोई चीख-चीखकर न्याय की मांग कर रहा था।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय अध्यापक स्कूल के बाहर थे और बच्चे अकेले अंदर प्रार्थना कर रहे थे। एक मां ने सवाल उठाया, "शिक्षक बाहर क्या कर रहे थे? बच्चों को अकेले क्यों छोड़ा गया?"
प्रशासन ने दिए एक्शन के संकेत
जिला कलेक्टर अजय सिंह ने पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा, "अगर निलंबन से बात नहीं बनी, तो बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जाएगी।" सरकार ने मृतक परिवारों को ₹10 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।
हादसे के बाद गांव और अस्पताल के बाहर लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुराड़ी सर्कल और SRG अस्पताल के बाहर आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। कांग्रेस नेता नरेश मीणा जब मौके पर पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
प्रशासन ने माना है कि स्कूल की बिल्डिंग की जर्जर हालत की कोई पूर्व चेतावनी नहीं मिली थी। मगर अब सवाल यह है कि बिना जांच के बच्चों को ऐसी इमारत में पढ़ाना क्यों जारी रखा गया?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।