बेटा जिंदा जल गया, परिवार की भूखे मरने की नौबत, जयपुर हादसे की सबसे दर्दनाक खबर

Published : Dec 21, 2024, 01:07 PM IST
most painful news of jaipur tanker blast fire accident

सार

जयपुर गैस टैंकर हादसे में राधेश्याम की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। पिता के बाद अब परिवार का सहारा भी छिन गया, मां, पत्नी और दो बच्चों का भविष्य अंधकार में।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के भांकरोटा में हुए दर्दनाक गैस टैंकर हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई और कई झुलस गए। इन मृतकों में ठीकरिया पंचायत के बालमुकुंदपुरा गांव निवासी राधेश्याम चौधरी भी शामिल थे। राधेश्याम रोज की तरह एनबीसी कंपनी में अपनी नौकरी पर जाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन भांकरोटा पहुंचते ही वे आग की लपटों में फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बुजुर्ग मां और मासूम बच्चों को कौन पालेगा

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ राधेश्याम की मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके पिता की कुछ साल पहले सड़क हादसे में ही मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी राधेश्याम के कंधों पर आ गई थी। वह अपनी नौकरी से अपनी मां, छोटे भाई, पत्नी और दो बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे। उनकी 14 साल की बेटी आयशा और 8 साल का बेटा दीक्षित अब अनाथ हो गए हैं। इस खबर के बाद उनके घर में कोहराम मच गया। पत्नी और मां बार-बार बेहोश हो रही थीं, और पूरे गांव में शोक की लहर है।

मामा-मामा चिल्लाते रहा वो…

हादसे में हरलाल की मौत ने भी उसके परिवार को टूटने पर मजबूर कर दिया। हरलाल अपने मामा सेज निवासी मोहनलाल से मिलने आया था। जाते समय मोहनलाल ने उसे ट्रक में बैठाया था, लेकिन कुछ ही देर में हादसे की खबर आ गई। घायल अवस्था में हरलाल "मामा-मामा" चिल्लाते हुए मिला, लेकिन उसकी भी जान नहीं बचाई जा सकी। दर्दनाक हादसे की छाया यह गैस टैंकर हादसा उन परिवारों के लिए कभी न भरने वाला घाव बन गया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने मृतकों और घायलों के परिवारों को सहायता का आश्वासन दिया है, लेकिन यह मदद उनके खोए हुए अपनों को वापस नहीं ला सकती। इस घटना ने सुरक्षा नियमों और ट्रांसपोर्ट प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें-जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट