Shocking News : जयपुर में मां-बेटे ने क्यों चुनी इतनी भयानक मौत, 4 साल के बच्चे के शव ने कंपा दिया कलेजा

Jaipur News : राजस्थान के जयपुर में करधनी थाना क्षेत्र से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर है। जहां एक मां ने अपने चार साल के बेटे के साथ मौत को गले लगा लिया। महिला ने मासूम बच्चे के साथ इतनी भायनक मौत चुनी की लाश देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र (Kardhani Police Station Area) में होली के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक महिला अपने चार वर्षीय बेटे के साथ रेलवे ट्रैक पर कूद गई, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं मृतका के परिवार ने इसे दहेज हत्या बताया है और इस मामले में अब मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

होली के जश्न में आई मातम भरी खबर

  • होली की शाम जब शहर रंगों में सराबोर था, तभी नींदड़-बैनाड़ रेलवे लाइन से एक दिल दहलाने वाली खबर आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपने मासूम बेटे को गोद में लिए रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
  • मृतका की पहचान वैद्यजी का चौराहा निवासी संगीता यादव (26) और उसके बेटे शुभांशु यादव (4) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, संगीता अपने ससुराल में पारिवारिक तनाव झेल रही थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

पिता ने बताया क्यों उनकी बेटी ने बेटे के साथ चुनी मौत

  • का क्या कहना है? अब मृतका के पिता ने करधनी थाने में बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही संगीता को प्रताड़ित किया जा रहा था। 13 मार्च को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। जब पुलिस ने सूचना दी, तब उन्हें बेटी की मौत के बारे में पता चला।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है। अनुसंधान अधिकारी भूपेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह
'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र