Udaipur News : राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक ऐसे पति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी बीवी के सामने उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था। पत्नी को भी गिरफ्तार किया है, उसने मर्डर के वक्त एक गुनाह किया था।
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) के हिरणमगरी इलाके में 9 मार्च को दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या (brutally murdered) करने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लग चुकी है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की प्रेमिका के पति को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में प्रेमिका भी पुलिस हिरासत में है। क्योंकि जिस दौरान हत्या की गई उस वक्त वह वहीं मौजूद थी। जो बाद में फरार हो गई थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी नरसी मीणा और डिंपल के बीच शादी के बाद से ही विवाद होने लगा था। पंचायत बुलाकर भी मामले को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली। इस बीच डिंपल ने अपने पति नरसी पर केस करवा दिया। और फिर दोनों अलग-अलग रहने लग गए। इसी दौरान डिंपल की दोस्ती जितेंद्र के साथ हो गई।
जिस दौरान नरसी ने जितेंद्र पर हमला किया था उस वक्त डिंपल भी वहीं पर थी। उसे लगा कि जितेंद्र की मौत का इल्जाम उस पर नहीं आए। इसलिए वह भी अपने पति के पीछे-पीछे भागने लगी। कुछ दूरी के बाद दोनों अलग-अलग हो गए। हालांकि मामले में पुलिस ने डिंपल को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासा करेगी।