Udaipur News : शादी के बाद ही बीवी ने शुरू कर दी बेवफाई, पति ने नफरत में उठाया बड़ा खतरनाक कदम

Udaipur News : राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक ऐसे पति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी बीवी के सामने उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था। पत्नी को भी  गिरफ्तार किया है, उसने मर्डर के वक्त एक गुनाह किया था।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) के हिरणमगरी इलाके में 9 मार्च को दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या (brutally murdered) करने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लग चुकी है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की प्रेमिका के पति को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में प्रेमिका भी पुलिस हिरासत में है। क्योंकि जिस दौरान हत्या की गई उस वक्त वह वहीं मौजूद थी। जो बाद में फरार हो गई थी।

शादी के बाद शुरू हो गई थी लव स्टोरी

पुलिस के अनुसार आरोपी नरसी मीणा और डिंपल के बीच शादी के बाद से ही विवाद होने लगा था। पंचायत बुलाकर भी मामले को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली। इस बीच डिंपल ने अपने पति नरसी पर केस करवा दिया। और फिर दोनों अलग-अलग रहने लग गए। इसी दौरान डिंपल की दोस्ती जितेंद्र के साथ हो गई।

Latest Videos

उदयपुर पहुंचा पति और दोनों को सबक सिखाने का प्लान बनाया

  • डिंपल और जितेंद्र करीब 6 महीने पहले उदयपुर आ गए। यहां दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस बात की जानकारी नरसी को मिली तो वह अपनी पत्नी डिंपल से दो-तीन लाख रुपए की मांग करने लगा। लेकिन जितेंद्र ने पैसे देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर नरसी उदयपुर पहुंचा और दोनों को सबक सिखाने का प्लान बनाया।
  • 9 मार्च को उसे पता चल गया कि दोनों कहां पर रह रहे हैं। वह उनके कमरे पर पहुंच गया। तब भी जितेंद्र ने पैसे देने से मना कर दिया तो नरसी ने चाकू निकाला और जितेंद्र पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद नरसी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे बोखला इलाके में जंगल की पहाड़ियों से दबोच लिया।

पति के साथ पत्नी भी हो गई गिरफ्तार

जिस दौरान नरसी ने जितेंद्र पर हमला किया था उस वक्त डिंपल भी वहीं पर थी। उसे लगा कि जितेंद्र की मौत का इल्जाम उस पर नहीं आए। इसलिए वह भी अपने पति के पीछे-पीछे भागने लगी। कुछ दूरी के बाद दोनों अलग-अलग हो गए। हालांकि मामले में पुलिस ने डिंपल को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासा करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
Sunita Williams Return : सुनीता विलियम्स के इंतजार में परिजन, चचेरे भाई दिनेश रावल ने दी खास जानकारी
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह