Bikaner News: जेठानी ने क्यों किया देवरानी का मर्डर? रिश्ते में बहन भी लगती थी...

Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले की पुलिस ने मनीषा हत्याकांड का खुलासा किया है। यह मर्डर किसी और ने नहीं बल्कि महिला की देवरानी ने किया था। वजह थी उसकी चाहत और अवैध संबंध…जिसके लिए हत्या की साजिश रची गईय़

बीकानेर. राजस्थान की बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हाल ही में बीकानेर के मुक्ता प्रसाद इलाके में हुए मनीषा हत्याकांड (Bikaner Manisha murder case ) के मामले में खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मनीषा की जेठानी और जेठानी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 7 मार्च को बीकानेर में एक महिला का उसके घर में ही आधा जला हुआ शव मिला था। जिसकी शिनाख्त मनीषा के रूप में हुई। पुलिस को प्राथमिक तौर पर शव देखने पर यह लगा कि हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच करना शुरू किया। जब पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और अन्य पहलुओं पर जांच की तो मनीषा की जेठानी सुमन और उसका प्रेमी गोपाल संदिग्ध लगे।

एक साल से था अवैध संबंध था…लेकिन बीच में आ गए जेठानी

गोपाल मूल रूप से चूरू जिले का रहने वाला है। जिसका मनीषा की जेठानी सुमन से करीब एक साल से अवैध संबंध था। जब इस बात की जानकारी मनीषा को मिली तो उसने विरोध करना शुरू किया। सुमन को लगा कि मनीषा यह बात किसी को बता नहीं दे। इसलिए उसने गोपाल के साथ मिलकर मनीषा का मर्डर करने का प्लान बनाया।

Latest Videos

200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने की वारदात की जांच

  • इस पूरी वारदात को खोलने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था। जिसमें 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी गोपाल ने हत्या को अंजाम देने के लिए कई वेब सीरीज और क्राइम एपिसोड देखे। गोपाल को प्रेमिका सुमन ने मनीषा के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई।
  • इसके बाद 7 मार्च को गोपाल मनीषा के घर पर पहुंचा। वहां विश्वास में लेकर उसके साथ चाय भी पी और फिर धोखे से सिर पर हथौड़ा मारकर मनीषा को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपी गोपाल ने शव को जलाया।

मर्डर के बाद जेठानी के अंतिम संस्कर में भी पहुंची देवरानी

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जब आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिवार के द्वारा धरना दिया जा रहा था तो आरोपी गोपाल भी उसमें शामिल होने के लिए पहुंचा था। वहीं सुमन जेठानी होने के चलते अंतिम संस्कार सहित तमाम क्रियाओं में शामिल हुई। पुलिस के अनुसार सुमन मृतका मनीषा की चचेरी बहन भी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Meerut Murder Case: Saurabh की हत्या के बाद पत्नी Muskaan-प्रेमी को लोगों ने पीटा, वकील ने क्या कहा
देश में मुसलमानों का हाल क्या कर दिया, अब तो हमारे लिए कोई बोलना भी नहीं चाहताः Imran Masood
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले 6 क्रिकेटर कौन?
Sushant Singh Rajput की मैनेजर Disha Salian की मौत की चर्चा अब क्यों?
किसानों के सवाल पर अखिलेश यादव ने दी शॉकिंग न्यूज, फिर कहा...