Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले की पुलिस ने मनीषा हत्याकांड का खुलासा किया है। यह मर्डर किसी और ने नहीं बल्कि महिला की देवरानी ने किया था। वजह थी उसकी चाहत और अवैध संबंध…जिसके लिए हत्या की साजिश रची गईय़
बीकानेर. राजस्थान की बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हाल ही में बीकानेर के मुक्ता प्रसाद इलाके में हुए मनीषा हत्याकांड (Bikaner Manisha murder case ) के मामले में खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मनीषा की जेठानी और जेठानी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 7 मार्च को बीकानेर में एक महिला का उसके घर में ही आधा जला हुआ शव मिला था। जिसकी शिनाख्त मनीषा के रूप में हुई। पुलिस को प्राथमिक तौर पर शव देखने पर यह लगा कि हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच करना शुरू किया। जब पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और अन्य पहलुओं पर जांच की तो मनीषा की जेठानी सुमन और उसका प्रेमी गोपाल संदिग्ध लगे।
गोपाल मूल रूप से चूरू जिले का रहने वाला है। जिसका मनीषा की जेठानी सुमन से करीब एक साल से अवैध संबंध था। जब इस बात की जानकारी मनीषा को मिली तो उसने विरोध करना शुरू किया। सुमन को लगा कि मनीषा यह बात किसी को बता नहीं दे। इसलिए उसने गोपाल के साथ मिलकर मनीषा का मर्डर करने का प्लान बनाया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जब आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिवार के द्वारा धरना दिया जा रहा था तो आरोपी गोपाल भी उसमें शामिल होने के लिए पहुंचा था। वहीं सुमन जेठानी होने के चलते अंतिम संस्कार सहित तमाम क्रियाओं में शामिल हुई। पुलिस के अनुसार सुमन मृतका मनीषा की चचेरी बहन भी है।