माउंट आबू बन रहा बैंकॉक? राजस्थान की खूबसूरत हिल स्टेशन पर किसने दिया शर्मनाक बयान

Published : Jul 21, 2025, 03:48 PM IST
Mount Abu controversy

सार

 Mount Abu Controversy : अरावली पहाड़ियों में स्थित राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों चर्चा में है। वजह एक महिला नेता ने उसकी तुलना बैंकॉक से जो कर दी है। कहा यह सुंदर जगह नाबालिग बच्चियों का देह व्यापार का अड्डडा बनता जा रहा है। 

Mount Abu News : राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों एक राजनीतिक विवाद के चलते सुर्खियों में है। भाजपा की महिला नेता गीता अग्रवाल ने मंच से कहा कि “माउंट आबू अब बैंकॉक बनता जा रहा है”, जहां देह व्यापार के लिए नाबालिग बच्चियों को लाया जा रहा है। यह बयान तब दिया गया जब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर खुद उस कार्यक्रम में मौजूद थीं।

अशोक गहलोत के सलाहकार ने मांगा भाजपा से जवाब

भाजपा नेता के इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने इस बयान को लेकर भाजपा का विरोध जताते हुए जवाब मांगा है। साथ ही माउंट आबू की हालत पर चिंता जताते हुए गंभीर जांच की मांग की। वहीं, भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भी कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर कठोर जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन इस पूरे विवाद के बीच यह जरूरी है कि माउंट आबू की असल पहचान और उसकी पर्यटन, धार्मिक और प्राकृतिक महत्ता को भी सामने लाया जाए।

क्यों फेमस है हिल स्टेशन माउंट आबू

माउंट आबू: शांति, हरियाली और संस्कृति का संगम अरावली की पहाड़ियों में बसा माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। यह स्थान अपनी ठंडी जलवायु, प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक स्थलों और जीव विविधता के लिए प्रसिद्ध है।

कैसे पहुंचे माउंट आबू ?

  • ट्रेन : आप ट्रेन के जरिए भी पहुंच सकते हैं। यहां नजदीकी स्टेशन अबू रोड है, जो माउंट आबू से 28 किमी दूर है। यहां से टैक्सी, बस आसानी से मिल जाती हं।
  • सड़क : राजस्थान, गुजरात और दिल्ली से सीधी बस सेवाएं मिलती हैं
  •  हवाई मार्ग: सबसे नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर (165 किमी) और अहमदाबाद (220 किमी) हैं।

माउंट आबू में घूमने के लिए क्या क्या

  • नक्की झील यह झील पहाड़ों के बीच बसी है, जहां बोटिंग का अनुभव पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। 
  • दिलवाड़ा जैन मंदिर इन संगमरमर से बने मंदिरों में ऐसी बारीक नक्काशी है जो विश्व प्रसिद्ध है। ये मंदिर शांति और अध्यात्म के प्रमुख केंद्र हैं।
  • गुरु शिखर, जो अरावली की सबसे ऊंची चोटी। यहां से पूरा माउंट आबू और आसपास का क्षेत्र नजर आता है।
  • माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य,  यहां तेंदुआ, भालू, पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां और कई औषधीय पौधे पाए जाते हैं। ट्रैकिंग और जंगल सफारी पर्यटकों को खूब लुभाते हैं।

खाना और रहना माउंट आबू में हर बजट मौजूद

खाना और रहना माउंट आबू में हर बजट के होटल मौजूद हैं। राजस्थानी और गुजराती थाली, जैन भोजन, स्थानीय स्ट्रीट फूड यहां आसानी से उपलब्ध है। नक्की झील के पास शाम का बाजार और स्ट्रीट फूड स्टॉल्स खासतौर पर मशहूर हैं।

सुंदरता ही माउंट आबू की असली पहचान

जहां एक ओर माउंट आबू को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं, वहीं यह भी सच है कि माउंट आबू हजारों सालों से धार्मिक, प्राकृतिक और पर्यटन स्थल के रूप में सम्मानित रहा है। अगर वाकई किसी तरह की अवैध गतिविधियां हो रही हैं तो उनकी जांच होनी चाहिए, लेकिन किसी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल को एकतरफा बयान देकर बदनाम करना उचित नहीं। माउंट आबू आज भी लोगों के लिए सुकून, प्राकृतिक सौंदर्य और अध्यात्म का केन्द्र बना हुआ है — और यही इसकी असली पहचान है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट