
Udaipur News राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक होटल के बगीचे में कोबरा सांप और उसके 18 बच्चों की मौजूदगी की सूचना मिली। होटल स्टाफ ने तुरंत वन विभाग और वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित तरीके से पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया।
एनिमल एक्सपर्ट डॉ. चमन सिंह चौहान ने बताया कि कबाड़ हटाते ही एक विशाल कोबरा सांप और उसके 18 नवजात बच्चे वहां पाए गए। उन्होंने बताया कि कोबरा सांप एक बार में 12 से 20 अंडे देता है और ये बच्चे कुछ दिन पहले ही अंडों से बाहर आए थे।
कोबरा को दुनिया के सबसे विषैले सांपों में गिना जाता है। इसकी एक बूंद ज़हर मानव की जान लेने के लिए काफी होता है। बावजूद इसके, इस घटना ने कोबरा के व्यवहार का एक अनूठा पक्ष भी दिखाया है। उसने अपने किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया, जो आम धारणा से बिल्कुल विपरीत है।
राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, करौली, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जैसे जिलों में हर साल सांप के काटने से दर्जनों मौतें होती हैं। खासकर मानसून और गर्मियों में ये मामले तेजी से बढ़ते हैं।
समस्या केवल सांप के काटने तक सीमित नहीं है। कई ग्रामीण इलाकों में आज भी झाड़-फूंक, तांत्रिक क्रियाओं और देसी इलाज पर विश्वास किया जाता है, जिससे समय पर एंटी-वेनम (Antivenom) इंजेक्शन नहीं मिल पाता और मरीज की मौत हो जाती है।
वन विभाग की अपील वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर और वन विभाग ने अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में सांप या कोई अन्य वन्यजीव दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचना दें। खुद पकड़ने या डराकर भगाने की कोशिश न करें, क्योंकि यह आपके लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।