'मंदिर में पाप करते हो', शर्मनाक है माउंट आबू का ये वीडियो

Published : Apr 16, 2025, 03:16 PM ISTUpdated : Apr 16, 2025, 06:56 PM IST
mount tabu news

सार

mount tabu news : राजस्थान के माउंट आबू के दिलवाड़ा मंदिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक बुजुर्ग महिला के पैरों की तस्वीरें लेते हुए दिखा।

माउंट आबू. राजस्थान के माउंट आबू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एक आदमी के पास आती है और उसकी मोबाइल गैलरी चेक करती है। गैलरी में महिला की आपत्तिजनक तस्वीर मिलती है। जिसे आदमी तुरंत ही डिलीट कर देता है। और फिर कहने लगता है कि उसने कोई तस्वीर नहीं ली।

माउंट आबू के प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर

यह वीडियो माउंट आबू के प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर का है। जहां एक बुजुर्ग आदमी छिपके से सामने बैठी महिला की पैरों की तस्वीर खींच लेता है। महिला को इस बात का पता लग जाता है। महिला तुरंत अपने दोस्त अनुराग को लेकर उस आदमी के पास जाती है। दोस्त अनुराग इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लेता है। जिसमें देखा जा सकता है कि बुजुर्ग आदमी के मोबाइल में उस महिला की पैरों की तस्वीर थी। जिसे आदमी खुद ही डिलीट कर देता है। महिला का कहना है कि उसके मोबाइल में और भी कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें हो सकती है।

पहले घूरता रहा फिर चुपके से बनाता रहा वीडियो

महिला ने आरोप लगाया कि वह आदमी केवल फोटो ही नहीं खींच रहा था बल्कि उसे लगातार घूर भी रहा था। जिसके चलते वह खुद को असहज महसूस कर रही थी। बरहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर काफी रिएक्ट कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में एक चीज यह भी देखी जा सकती है कि इतना कुछ होने के बाद भी कोई महिला के पास नहीं आया। महिला और उसका दोस्त ही बुजुर्ग आदमी से बात करते नजर आए।

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर आए रिएक्ट

  • अब लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं कि मंदिर जैसी पवित्र जगह पर लोग ऐसी गंदी हरकतें कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ऐसी शर्मनाक आदमी का वीडियो उसके घरवालों के पास चला जाए।
  • राजस्थान में इस तरह से चोरी छिपकर महिलाओं की फोटो-वीडियो लेने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी राजधानी जयपुर में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। लेकिन माउंट आबू के इस मामले में अभी तक कोई भी एक्शन नहीं हुआ।

वीडियो में देखिए बुजुर्ग की शर्मनाक हरकतें

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी