
अजमेर. राजस्थान के अजमेर शहर के सोमलपुर दीपदर्शन कॉलोनी में एक लड़की ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल लेकर गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवारजनों ने एक लड़के के खिलाफ रामगंज पुलिस थाने में सुसाइड के लिए उकसाने का मुकदमा के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दीपदर्शन कॉलोनी निवासी रेखा ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी बेटी हीना अजमेर में ही डॉक्टर हंसराज के यहां क्लीनिक पर काम करती थी। वहां जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसे अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सामने आया कि उसने जहर खाया हुआ था।
रेखा ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी हीना की पड़ोसी राघव उर्फ कालू से दोस्ती थी। दो दिन पहले ही कालू की कहीं सगाई हो गई। इस बात के चलते हीना काफी ज्यादा अवसाद में थी। जिसके चलते उसने सुसाइड कर लिया।आरोप है कि राघव ने हीना का शारीरिक शोषण भी किया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
परिजनों का कहना है कि क्लीनिक में ही हीना ने जहर खा लिया था। जब तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने राघव को कॉल भी किया। इसके बाद राघव अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और हीना को अस्पताल में एडमिट करवाया। रामगंज थाना प्रभारी रवीश का इस मामले में कहना है कि युवती ने संदिग्ध हालत में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मामले में मृतका की मां ने रिपोर्ट दी है। जिसके आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।