राजस्थान में चलती BMW कार में आग लगी, अंदर बैठा था 6 लोगों का पूरा परिवार

Published : Oct 25, 2025, 06:51 PM IST
 BMW car fire

सार

BMW Car Fire ON Sikar Jhunjhunu State Highway : राजस्थान में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सीकर-झुंझुनूं हाईवे पर एक चलती BMW कार में आग लग गई। हैरानी की बात यह है कि गाड़ी में अंदर 6 लोगों का एक पूरा परिवार सवार था।

Rajasthan News : राजस्थान में आए दिन चलते वाहनों में आग लगने की खबर आती रहती हैं। कभी सवारी बस में आग लग जाती है तो कभी ऑयल या प्रेट्रोल टैंकर में आग लग जाती है। अब सीकर से जो मामला सामने आया है वह दिल दहला देने वाला है। यहां BMW कार में आग लग गई। गाड़ी में 6 लोगों का एक परिवार सवार था, जो जयपुर की तरफ जा रहे थे। जिसने भी यह दर्दनाक हादसा देखा उसका कलेजा कांप गया।

सीकर-झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर BMW में लगी आग

दरअसल, यह घटना सीकर-झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर दादिया इलाके की है। जहां चलती BMW जीटी कार से पहले चिंगारी निकली। लेकिन देखते ही देखते गाड़ी का आगे का हिस्सा जलने लगा। अंदर बैठे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग लग चुकी थी। किसी तरह ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और फौरन गाड़ी को रोक लिया और कार में सवार सभी 6 लोग सुरक्षित बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें-Jaisalmer Bus Fire: AC बस में क्यों नहीं था इमरजेंसी गेट? ये 10 सुरक्षा उपाय बचा सकते थे जान

हरियाणा से जयपुर लौट रहा था परिवार

बता दें कि कार में सवार एडवोकेट अभिषेक जयपुर से हरियाणा स्थित अपनी ससुराल डबवाली गए थे। जो कि शुक्रवार को जयपुर लौट रहे थे। कार को अभिषेक के साले विजय (40) चला रहे थे। लेकिन जैसे ही गाड़ी सीकर-झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर गोवर्धन होटल के पास पहुंची तो बोनट से धुआं निकलने लगा...एक चिंगारी निकली और आग भड़क गई। आग की लपटें देख अंदर बैठे लोग सहम गए, लेकिन ड्राइवर ब्रेक लगाए और तेज आवाज लगाई, जिसके बाद राहगीरों की मदद से अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और फायर विभाग की टीम को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गाड़ी में अभिषेक, उसकी पत्नी विजेता (41), विजय की बेटी जिया (6) और अभिषेक के दो बेटे ओजस (12) और आरव (6) सवार थे। 

यह भी पढ़ें-मां करती रही इंतज़ार... लेकिन घर नहीं लौटे बेटा-बहू , जैसलमेर हादसे की दर्दनाक दास्तां

जैसलमेर का वो दर्दनाक हादसा

बता दें कि कुछ दिन पहले राजस्थन के जैसलमेर में हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में लगी भीषण आग लग गई थी, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी। यह लोग दिवाली मनाने के लिए अपने घर आ रहे थे। लेकिन हादसे ने सारी खुशियां छीन लीं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी