
जयपुर। हर दिन आप राजस्थान में मर्डर के कई मामले सुनते होंगे। जहां छोटे-छोटे विवाद को लेकर मर्डर कर दिया जाता है। लेकिन राजस्थान के जयपुर के नजदीकी इलाके चौमूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपड़े सिलने वाले टेलर की हत्या केवल इस बात पर कर दी गई कि उसने समय पर कपड़े नहीं सिले। आरोपी भी नाबालिग लड़का है।
चौमूं पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग टेलर का नाम सूरजमल प्रजापत है। जिनकी उम्र 60 साल है वह देव हॉस्पिटल के पास टेलर की दुकान चलाते हैं। करीब 5 दिन पहले आरोपी नाबालिग ने कपड़े सिलवाने के लिए दिए थे लेकिन वह समय पर तैयार नहीं हुए। ऐसे में नाबालिग दुकान पर कपड़े लेने के लिए आया तो आक्रोशित हो उठा और सूरजमल की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सूरजमल के बेटे अशोक का मामले में कहना है कि करीब 5 दिन पहले ही आरोपी नाबालिग कपड़े देने आया था। पिता ने कहा था कि शुक्रवार के दिन सुबह कपड़े ले लेना लेकिन आज सुबह जब नाबालिग कपड़े लेने के लिए आया तो पिता ने कह दिया कि दोपहर बाद में आकर ले लेना इसी बात को लेकर नाबालिग लड़का भड़क गया और पिता पर हमला करना शुरू कर दिया।
जैसे ही पुलिस को इस मर्डर की सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां से पुलिस ने मारपीट करने वाले नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया है जिससे अब पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़का उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। नाबालिग लड़के की उम्र 14 साल है। जिसका परिवार पिछले कई सालों से चौमूं में ही रह रहा है। पिता मजदूरी का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़का खुद भी वर्तमान में पढ़ाई नहीं कर रहा है। वह खुद भी पिता के साथ मजदूरी का काम ही करता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।