बाड़मेर में 30 साल के युवक का मर्डर, बॉडी को हॉस्पिटल में फेंका-जानें वजह

लव अफेयर के चक्कर में राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले के बाद करीब 12 लोग फरार चल रहे हैं, जिसकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है।

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में बीती देर रात मगाराम नामक 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। 7 से 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया, बाकी फरार हैं। सिणधरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही। पुलिस ने कहा-"कोशलू गांव में जिसकी हत्या की गई वो तेल के कुएं पर काम करता था। बटाडियों की ढाणी का रहने वाला था। उसे एक घर में जाते हुए देखा गया था। जहां उसकी संभावित प्रेमिका रहती थी। इसलिए पूरे मामले को लव अफेयर से जोड़कर देखा जा रहा है।"

रिपोर्ट के मुताबिक-"दो लोग एक पिकअप में मगाराम की डेड बॉडी को लेकर सिणधरी अस्पताल पहुंचे, जहां लाश को रखकर फरार हो गए। शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लग चुका है। मगाराम के परिवार वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कुछ लोगों के खिलाफ आरोप लगाए हैं। पुलिस उस लड़की के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जिससे युवक मिलने गया था।"

Latest Videos

घटनास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

घटनास्थल पर माहौल न खराब हो इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने बताया-'' मामले में करीब 12 लोग फरार चल रहे सारे आरोपियों के ऊपर अपहरण हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।"

उदयपुर में शिक्षक का मर्डर केस

राजस्थान के उदयपुर में गुरुवार (26 जुलाई) को एक शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया गया था। हालांकि, बाद में आरोपी ने पुलिस के डर से आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक-शिक्षक और आरोपी के बीच अच्छी दोस्ती थी। घटना के बाद से आस-पास के लोग टीचर के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एक रहस्यमयी फूल की वजह से कट गईं 2 गर्दन, फ्लॉवर ने 2 दोस्तों को बना डाला दुश्मन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?