
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में बीती देर रात मगाराम नामक 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। 7 से 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया, बाकी फरार हैं। सिणधरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही। पुलिस ने कहा-"कोशलू गांव में जिसकी हत्या की गई वो तेल के कुएं पर काम करता था। बटाडियों की ढाणी का रहने वाला था। उसे एक घर में जाते हुए देखा गया था। जहां उसकी संभावित प्रेमिका रहती थी। इसलिए पूरे मामले को लव अफेयर से जोड़कर देखा जा रहा है।"
रिपोर्ट के मुताबिक-"दो लोग एक पिकअप में मगाराम की डेड बॉडी को लेकर सिणधरी अस्पताल पहुंचे, जहां लाश को रखकर फरार हो गए। शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लग चुका है। मगाराम के परिवार वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कुछ लोगों के खिलाफ आरोप लगाए हैं। पुलिस उस लड़की के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जिससे युवक मिलने गया था।"
घटनास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
घटनास्थल पर माहौल न खराब हो इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने बताया-'' मामले में करीब 12 लोग फरार चल रहे सारे आरोपियों के ऊपर अपहरण हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।"
उदयपुर में शिक्षक का मर्डर केस
राजस्थान के उदयपुर में गुरुवार (26 जुलाई) को एक शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया गया था। हालांकि, बाद में आरोपी ने पुलिस के डर से आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक-शिक्षक और आरोपी के बीच अच्छी दोस्ती थी। घटना के बाद से आस-पास के लोग टीचर के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: एक रहस्यमयी फूल की वजह से कट गईं 2 गर्दन, फ्लॉवर ने 2 दोस्तों को बना डाला दुश्मन
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।