वक्फ बिल के विरोध में इस शहर में उठी पहली आवाज, सरकार को सीधी चेतावनी...शाहीन बाग जैसा होगा आंदोलन

Published : Apr 05, 2025, 03:38 PM IST
Tonk 1

सार

Wakf Amendment Bill 2025 : टोंक में वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए मुस्लिम समाज ने केंद्र सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। कहां अगर बात नहीं सुनी गई तो यहां भी शाहीन बाग जैसा आंदोलन होगा।   

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले से वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill 2025) के खिलाफ विरोध की चिंगारी भड़क उठी है। केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित किए जाने के बाद शुक्रवार रात टोंक में मुस्लिम समाज के लोगों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन टोंक के पटेल सर्किल पर आयोजित हुआ, जहां मुस्लिम उलेमाओं, समाजसेवियों, युवाओं और महिलाओं ने हाथों में "वक्फ बिल वापस लो" की तख्तियां लेकर अपनी नाराजगी जताई। प्रदर्शन में शामिल वक्ताओं ने मंच से स्पष्ट किया कि वक्फ संपत्तियों से जुड़ी व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप उन्हें स्वीकार नहीं है। 

टोंक में शाहीन बाग जैसा बड़ा आंदोलन हो सकता है…

  • उनका कहना है कि यह बिल मुस्लिम समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों पर सीधा हमला है। उलेमाओं और सामाजिक नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह कानून वापस नहीं लिया, तो टोंक में शाहीन बाग जैसे बड़े आंदोलन की शुरुआत हो सकती है।
  • वक्ताओं ने कहा कि वक्फ की संपत्तियां मुस्लिम समाज की आस्था से जुड़ी हुई हैं और इन पर किसी भी तरह का नियंत्रण अथवा हस्तक्षेप न सिर्फ असंवैधानिक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने बताया कि आगे की रणनीति मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देशों के अनुसार तय की जाएगी।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन टोंक में मुस्तैद

  • प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पटेल सर्किल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
  • टोंक में शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन अब अन्य जिलों तक भी फैल सकता है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिस तरह की भावनाएं सामने आ रही हैं, उससे स्पष्ट है कि यह विषय आने वाले समय में बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा बन सकता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया