मिट्टी से सरसों बनाकर लाखों की कर रहे कमाई, नकली दानों से भी निकलता है तेल

Published : May 13, 2024, 02:46 PM IST
mustard from soil

सार

इन दिनों मोटी कमाई करने के चक्कर में कुछ लोग मिट्टी से सरसों बनाकर बेच रह हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इससे तेल भी निकलता है। इसी प्रकार की नकली सरसों पुलिस ने जब्त की है।

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले से बड़ी खबर है। जिले में स्थित मालपुरा कस्बे में कृषि उपज मंडी से नकली सरसों पकड़ी गई है। यहां कई बोरियां माल बरामद किया गया है। जब इस माल की टेस्टिंग की गई तो व्यापारियों ने तुरंत पुलिस को बुला लिया। इस घटना के बाद से राजस्थान की कई मंडियों में हड़कंप मच गया है।

नकली सरसों भरकर भेजी मंडी

दरअसल मालपुरा कृषि उपज मंडी में गेट नंबर 3 पर सरसों की बोरियों से भरा हुआ एक ट्रक खाली हो रहा था। अचानक एक व्यापारी ने मंडी के अध्यक्ष गोविंद परतानी को कहा कि यह सरसों नकली है। गोविंद ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और माल जप्त कर लिया। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। ट्रक चालक से पूछने पर पता चला कि यह टोंक से ही किसी व्यापारी ने भेजा है। उस व्यापारी के बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

काली मिट्टी से बनाई सरसों

उधर एक व्यापारी ने बताया कि यह ट्रक पिछले कई दिनों से लगातार मिलावट की सरसों मंडी में ला रहा है। अब तक बहुत सारा माल बेचा जा चुका है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सरसों काली मिट्टी से बनाई जा रही है। इनमें किसी तरह का केमिकल डाला जा रहा है। जिससे दाने गोल हो रहे हैं और वह टूट भी नहीं रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस

सबसे बड़ी बात यह है कि इन दानों में 40% तक तेल भी है। हालांकि यह तेल खाने योग्य नहीं बताया जा रहा है। इस तरह का माल आने से मंडी में हड़कंप मचा हुआ है।व्यापारियों का कहना है कि टोंक में माल की आवक कम है। लेकिन राज्य की कई अन्य मंडियों में इस तरह का अगर माल पहुंच रहा है। तो यह हैरानी वाली बात है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी