मीट नहीं मिला तो ये क्या खा गए मगरमच्छ, पीएम रिपोर्ट पसीने छुड़ा देगी

कोटा में तीन मगरमच्छ मृत मिले, पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौंकाने वाली। पेट में पत्थर और कांच! क्या है मौत का असली कारण?

कोटा (राजस्थान). कोटा शहर के आसपास स्थित वाटर बॉडीज में मगरमच्छों की बड़ी संख्या होने के बावजूद हाल ही में तीन मगरमच्छों की मृत अवस्था में मिलने की घटनाओं ने वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर चिंता बढ़ा दी है। शनिवार और रविवार को तीन मगरमच्छ मृत अवस्था में पाए गए, जिनमें से एक रायपुर इलाके के नाले में और दो चंद्रसेल मठ के पास चंद्रलोई नदी में मिले।

10 फिट की मगरमच्छ को निकालने में छूट गए पसीने

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन तीनों मगरमच्छों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोटा टेरिटोरियल वन विभाग के कार्यवाहक एसीएफ संजय नागर ने बताया कि मौके पर टीम को भेजा गया था और इन मृत मगरमच्छों को नदी से बाहर निकालकर देवली अरब रोड स्थित नर्सरी पर भेजा गया, जहां उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाएगा। टीम के सदस्य वीरेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि रविवार को मिले दो मगरमच्छों की लंबाई 10 से 11 फीट थी और उन्हें बाहर निकालने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

Latest Videos

60 साल पुराना था यह अनोखा मगरमच्छ

शनिवार को रायपुर नाले में मिले मगरमच्छ का पोस्टमार्टम लाडपुरा रेंज के अधिकारियों और बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के उपनिदेशक डॉ. अखिलेश कुमार पांडे ने किया। यह मगरमच्छ लगभग 60 साल पुराना था, जिसकी लंबाई 10.5 फीट और वजन 150 किलो था। डॉ. पांडे ने बताया कि मगरमच्छ के शरीर पर कई घाव थे और पेट में पत्थर और कांच के टुकड़े मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि शायद उसने ये खा लिए थे । उनकी मौत मल्टी ऑर्गन फैलियर के कारण होने की संभावना जताई जा रही है। वन विभाग अब इन मौतों की पूरी जांच कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और मगरमच्छों के संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए जा सकें।

यह भी पढ़ें-सोने का पहाड़-नोटों के बक्से, 100 करोड़ की संपत्ति, इस शख्स की दौलत ने उड़ाए होश

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग