ACB trap news: चार लाख चाहिए थे, मिल गए जेल के टिकट! राजस्थान में रिश्वतखोरी का ACB ने खेला हाई-वोल्टेज ड्रामा

Published : Jul 02, 2025, 03:30 PM IST
ACB Nagaur action Kaushal Kumawat arrested

सार

मिस्ट्री ऑफ 4 लाख रिश्वत: नकली नोट और असली गिरफ़्तारी! राजस्थान में एक अफसर रिश्वत की भूख में इतना अंधा हो गया कि नकली नोटों में फंस गया! ACB ने उसे रंगे हाथों पकड़ा, और अब भ्रष्टाचार के दलदल से परत-दर-परत खुलासे हो रहे हैं। पढ़ें पूरी साज़िश! 

Nagaur bribery trap: राजस्थान के नागौर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की ताकत को साबित कर दिया है। नगर परिषद में तैनात सहायक नगर नियोजक (ATP) कौशल कुमावत को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को 4 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जो बात सबसे चौंकाने वाली है – वो ये कि रिश्वत में दिए गए ज़्यादातर नोट नकली थे!

प्रोजेक्ट पास कराने के लिए मांगी 5 लाख की 'फीस' 

ACB मुख्यालय से जारी बयान के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भतीजा वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज का एक नया प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है। इसके लिए तकनीकी रिपोर्ट जरूरी थी, लेकिन रिपोर्ट को "सकारात्मक" बनाने के बदले अधिकारी 5 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

ट्रैप की तैयारी: नकली नोटों के साथ बिछाया गया जाल 

शिकायत के बाद ACB ने 1 जुलाई को रिश्वत मांग की पुष्टि की और फिर 2 जुलाई को जाल बिछाया गया। योजना के अनुसार, रिश्वत की रकम में 20,000 रुपये नकद और 3.80 लाख रुपये डमी नोट शामिल थे। जैसे ही कौशल कुमावत ने यह रकम स्वीकार की, मौके पर मौजूद ACB टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कौन-कौन था ऑपरेशन में शामिल? 

इस ऑपरेशन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी की अगुवाई में और ACB अजमेर रेंज के डीआईजी कालूराम रावत की निगरानी में अंजाम दिया गया। टीम की कुशल प्लानिंग के चलते आरोपी अफसर कोई सफाई देने का मौका तक नहीं पा सका।

कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच 

ACB ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब उससे यह भी पूछा जा रहा है कि कहीं और भी तो उसने इसी तरह से किसी योजना या प्रोजेक्ट में रिश्वत लेकर गलत रिपोर्ट नहीं बनाई। टीम अब अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति का असर 

राज्य सरकार की ओर से भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए लागू की गई 'Zero Tolerance Policy' के तहत ACB की यह कार्रवाई एक मजबूत संदेश देती है – कि अगर कोई अफसर रिश्वत लेने की सोच भी रहा है, तो अगला नंबर उसका हो सकता है।

जनता के लिए चेतावनी और प्रेरणा 

दोनों यह घटना सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आम आदमी की शिकायत पर यदि समय रहते एक्शन हो, तो भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया जा सकता है। अब देखना ये है कि कौशल कुमावत जैसे अफसरों पर कब तक शिकंजा कसता रहेगा या फिर ये सिलसिला जारी रहेगा।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी