
Rajasthan girl Oman trafficking: राजस्थान के चूरू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाकर ओमान भेजने की साजिश रची गई। आरोपी युवक ने खुद को हिंदू नाम से परिचित कर छात्रा से दोस्ती की और धीरे-धीरे उसे झूठे सपनों और प्रेम के जाल में फंसा लिया।
28 जून को लड़की, आरोपी युवक के बहकावे में आकर चुपचाप घर से निकल गई और 1 लाख रुपये नकद व गहने लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। उसकी मस्कट के लिए फ्लाइट बुक थी और वह ओमान रवाना होने वाली थी। लेकिन चूरू पुलिस की सतर्कता और दिल्ली पुलिस, इमिग्रेशन अफसरों व ओमान दूतावास के सहयोग से ऐन वक्त पर – उड़ान से महज 30 मिनट पहले – उसे रोक लिया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक का नाम मोहम्मद इस्लाम है, जो चूरू के ही मुलत गांव का निवासी है और पिछले 10 वर्षों से ओमान में मजदूरी करता है। उसने सोशल मीडिया पर खुद को 'हिंदू व्यापारी' बताकर लड़की का भरोसा जीता। ओमान ले जाकर शादी का झांसा भी दिया गया।
इस्लाम ने लड़की का पासपोर्ट बनवाया, दिल्ली एयरपोर्ट तक कैब की बुकिंग करवाई और मस्कट की टिकट तक तैयार रखी थी। वह लड़की को ओमान ले जाकर या तो जबरन शादी करने वाला था या फिर किसी मानव तस्करी रैकेट को बेचने की फिराक में था।
परिजनों की शिकायत के बाद चूरू एसपी जय यादव ने तुरंत एक स्पेशल टीम गठित की। टीम ने दिल्ली पुलिस, एयरपोर्ट इमिग्रेशन और ओमान दूतावास से समन्वय कर बचाव कार्य शुरू किया। इस सूझबूझ से एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई और छात्रा को सुरक्षित वापस लाया गया।
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद इस्लाम पहले से शादीशुदा है। संभावना है कि वह अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रैकेट का हिस्सा हो सकता है। यह भी आशंका है कि ओमान पहुंचने के बाद लड़की के साथ दुर्व्यवहार या अवैध कार्य करवाए जाते।
पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखें, क्योंकि ऐसे जाल अब बेहद आम हो गए हैं और इनसे निपटना मुश्किल होता जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।