गिफ्ट में मिले डेढ़ करोड़ कैश, 25 तोला सोना-करोड़ों के प्लॉट्, किसने और क्यों दिए

Published : Feb 08, 2025, 10:57 AM ISTUpdated : Feb 08, 2025, 11:10 AM IST
mayra tradition

सार

nagaur news brother given sister 1 crore mayra राजस्थान के नागौर में एक शादी में मायरे में बहन को डेढ़ करोड़ रुपये नकद, सोना-चांदी और प्लॉट मिले। तीन भाइयों ने मिलकर भरा ये भव्य मायरा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

नागौर. राजस्थान में आए दिन कई शादियां होती है। शादियों में दूल्हा या दुल्हन के ननिहाल की तरफ से दिया जाने वाला मायरा हमेशा चर्चा में रहता है। खासकर यदि बात की जाए राजस्थान के नागौर जिले की तो यहां पर दूल्हा या दुल्हन के ननिहाल वाले मायरे में लाखों रुपए का सामान देते हैं।

 नागौर इसी मायरे की पूरे राजस्थान में इसलिए हो रही चर्चा

अब एक बार फिर राजस्थान का नागौर इसी मायरे को लेकर चर्चा में है। जहां तीन भाइयों ने मिलकर अपने भांजे-भांजी की शादी में मायरे में 1.51 करोड़ रुपए, 25 तोला सोना, 5 किलो चांदी और नागौर शहर में 2 प्लॉट दिए हैं। यदि इस पूरे सामान का आंकलन किया जाए तो यह 5 करोड़ से ऊपर चला जाएगा।

यह भी पढ़ें-अब शादियों में इको फ्रेंडली कार्ड, दो बार धोने से कार्ड बन जाएगा रुमाल...

आखिर क्या है राजस्थान का यह मायरा

यह मायरा फरदोद गांव में भर गया। यहां बीरज्या देवी के बेटे और बेटी की शादी थी। जिसमें उनके भाई हरनिवास, दयाल और हरचंद ने मायरा भरा है। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।राजस्थान में मायरे की परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है। जब किसी लड़के या लड़की की शादी होती है तो उसके ननिहाल के लोग कपड़े, रुपए सहित अन्य सामान लेकर आते हैं। आम भाषा में इसे भात भी कहा जाता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी